Thu. Feb 6th, 2025
Explosion in army weapons factory

MONAL

News Havel, भंडारा। (Bhandara Ordnance Factory Blast) महाराष्ट्र के भंडारा में सेना की हथियार फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह हुए शक्तिशाली धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग गंभीर घायल हैं। कम से कम 5 लोगों को निकाल लिया गया है। यह विस्फोट सुबह करीब 10:30 आरडीएक्स (RDX) बनाने वाली ब्रांच में हुआ। धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज 5 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। धमाके के बाद लोहे और पत्थर के टुकड़े दूर-दूर बिखरे हुए दिखाई दिए।

भंडारा के जिला कलेक्टर संजय कोलते ने बताया कि धमाके से फैक्ट्री की छत गिर गई जिसमें 13 से 14 लोगों के फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री  देवेंद्र फडणवीस तथा केंद्रीय मंत्री और नागपुर के सांसद नितिन गडकरी ने भी विस्फोट की वजह से गिरी छत के नीचे 13-14 लोगों के फंसे होने की जानकारी दी है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “ऐसी खबरें हैं कि भंडारा जिले में एक आयुध कारखाने में विस्फोट के कारण छत गिरने से 13 से 14 श्रमिक फंस गए। उनमें से 5 को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर हैं और हर तरह की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और नागपुर नगर निगम की टीमों को भी बुलाया गया है और वे जल्द ही पहुंच जाएंगी। जिला प्रशासन रक्षा बलों के साथ समन्व्य करके राहत कार्य में भाग ले रहा है। चिकित्सा सहायता के लिए भी टीमें तैयार रखी गई हैं।”

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक विस्फोट जवाहर नगर इलाके में स्थित फैक्ट्री के LTP (लॉन्ग टर्म प्लानिंग) सेक्शन के RKR ब्रांच सेक्शन में हुआ। यहां आरडीएक्स (RDX) बनाया जाता है।  मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। जिस इमारत में विस्फोट हुआ, वह पूरी तरह नष्ट हो गई है।

फैक्ट्री में बनाए जाते हैं कई तरह के विस्फोटक

भंडारा की इस फैक्ट्री (Bhandara Ordnance Factory) में सेना के लिए एसिड से लेकर कई तरह के विस्फोटक बनाए जाते हैं। यहां टेस्टिंग फैसिलिटीज और अत्याधुनिक लेबोरेटरीज भी हैं। छोटे हथियारों में इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक स्पेरिकल पाउडर भी यहीं बनाया जाता है। इस पाउडर का इस्तेमाल पहली बार दूसरे विश्व युद्ध में किया गया था। 1960 से इसे सिविलियंस को दिया जाना शुरू किया गया था।

राहत के प्रयास जारी : राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है क् महाराष्ट्र के भंडारा में आयुध कारखाने में हुए विस्फोट के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। बचाव दल घटनास्थल पर तैनात हैं। प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

 पिछले साल भी ही थी ऐसी ही घटना

जनवरी 2024 में भी भंडारा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के सीएक्स डिपार्टमेंट में विस्फोट हुआ था जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी। उससे पहले भंडारा के पास सनफ्लैग कंपनी में विस्फोट हुआ था जिसमें 3 कर्मचारी झुलस गए थे। आज की घटना इस साल की पहली ऐसी घटना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *