कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो अपडेट की है जहां वह शुभारंभ करती दिखीं। इमरजेंसी के सेट पर ली गई इस फोटो में वह हाथ जोड़कर प्रणाम करती दिखीं।
नई दिल्ली। (Emergency Release Date) “बॉलीवुड की क्वीन” व भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की लंबे अरसे से अटकी हुई फिल्म इमरजेंसी अब बॉक्स ऑफिस पर आने को तैयार है। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गई है। कंगना के फैंस खासे उत्साहित हैं। हर कोई इस फिल्म के जरिए जानना चाहता है कि आखिर इंदिरा गांधी ने जब देश में इमरजेंसी घोषित की थी तब क्या-क्या हुआ था।
कंगना रनौत का विवादों से पुराना नाता है। उनकी फिल्म इमरजेंसी भी काफी समय से विवादों का हिस्सा बनी हुई थी। सिख समुदाय का कहना है कि उनकी छवि को बेहद गलत तरीके से फिल्म में दिखाया गया है। सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को इस फिल्म में तीन कट और 10 बदलाव के लिए कहा था। अब लगता है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है। ऐसे में फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पर कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट जारी की है। उन्होंने इमरजेंसी का पोस्टर जारी करते हुए लिखा है, “ फिल्म इमरजेंसी की नई तारीख अगले साल यानी 17 जनवरी 2025 है। फिल्म 2025 में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।” कंगना रनौत ने इसी के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो अपडेट की है जहां वह शुभारंभ करती दिखीं। इमरजेंसी के सेट पर ली गई इस फोटो में वह हाथ जोड़कर प्रणाम करती दिखीं।
कंगना रनौत ने अपने होम प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। वह इस फिल्म की निर्देशक भी हैं। इस फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े जैसे कई बॉलीवुड स्टार भी लीड रोल में नजर आएंगे।
कंगना रनौत के फैंस का कहना है कि अब कंगना रनौत बॉक्स ऑफिस पर जोरदार वापसी करेंगी। वहीं, कई लोग अभी से उनकी फिल्म को सुपरहिट बता रहे हैं।