Thu. Feb 6th, 2025
lawrence bishnoi, gursher singh sandhulawrence bishnoi, gursher singh sandhu

monal website banner

News Haveli, चंडीगढ़(DSP Gursher Singh Sandhu dismissed) पंजाब सरकार ने पुलिस उपाधीक्षक (DSP) गुरशेर सिंह संधू (Gursher Singh Sandhu) को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का इंटरव्यू करवाने के आरोप में बर्खास्त कर दिया है। पंजाब सरकार के गृह विभाग के सचिव गुरकीरत करपाल सिंह ने गुरशेर सिंह संधू की बर्खास्तगी का आदेश जारी किया। 25 अक्टूबर 2024 से निलंबित चल रहे डीएसपी को बर्खास्त करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 311 का इस्तेमाल किया गया।

यह आदेश पंजाब पुलिस सेवा (पीपीएस) कैडर के अधिकारियों की नियुक्ति करने वाले प्राधिकरण पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) की मंजूरी के बाद जारी किया गया। अक्टूबर 2024 में साक्षात्कार के सिलसिले में गुरशेर सिंह संधू समेत पंजाब पुलिस के सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।

लॉरेंस बिश्नोई का यह साक्षात्कार (Interview) उस समय किया गया था जब वह सीआईए, खरड़ की हिरासत में था। मार्च 2023 में एक निजी चैनल ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इस इंटरव्यू को 2 भागों में प्रसारित किया था। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने इस मामले में एसआईटी (SIT का गठन किया था। बर्खास्तगी आदेश में कहा गया है कि पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट की गठित एसआईटी इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि गुरशेर सिंह संधू ने एक टीवी चैनल को लॉरेंस बिश्नोई के साक्षात्कार की रिकॉर्डिंग की सुविधा प्रदान की जबकि वह सीआईए, खरड़ की हिरासत में था।

कौन है गुरशेर सिंह संधू?

गुरशेर सिंह संधू पंजाब पुलिस सेवा (PPS) के 2016 बैच के अधिकारी थे। वह मूल रूप से पंजाब के जालंधर के रहने वाले हैं। गुरशेर सिंह संधू के परिवार का बड़ा कारोबार है। पंजाब पुलिस में आने से पहले बीएसएफ में असिस्‍टेंट कमांडेंट हुआ करते थे। उन्होंने वर्ष 2016 में पंजाब पुलिस सर्विस जॉइन की। उनकी पहली पोस्टिंग 2017 में मोहाली में प्रोबेशनरी अफसर के रूप में हुई। कुछ समय के लिए वह मुल्लांपुर में एसएचओ रहे। प्रोबेशन पीरिएड पूरा होने के बाद गुरशेर सिंह को फतेहगढ़ साहिब जिले में अमलोह का डीएसपी बनाया गया। वह डीएसपी सिटी-1 मोहाली, डीएसपी इंवेस्टिगेशन मोहाली और मोहाली स्पेशल सेल में डीएसपी रहे।

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौप पर मिली ख्याति

डीएसपी रहने के दौरान गुरेशर सिंह संधू ने कई बदमाशों पर शिंकजा कसा। कुछ ही समय में वह एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप चर्चित हो गए। उन्होंने कई अपराधियों को पकड़ा और एनकाउंटर के दौरान धर दबोचा। उनको पंजाब पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का पसंदीदा माना जाता था। गुरशेर सिंह संधू मोहाली में तैनाती के दौरान न सिर्फ चर्चित रहे बल्कि विवादों में भी रहे। उनकी कई शिकायतें हुईं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 2024 अगस्त में मोहाली की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरसिमरनजीत सिंह ने भी पंजाब के डीजीपी को पत्र लिखकर गुरशेर सिंह संधू के खिलाफ दो अप्रवासी फ्रॉड मामले में ठीक से जांच न करने के मामले में संदिग्ध भूमिका की जांच करने को कहा था।

पिछले साल अक्टूबर में गुरशेर सिंह संधू के ऊपर बिल्डर बलजिंदर सिंह की शिकायत के बाद जालसाजी का मामला दर्ज किया गया था। इसी समय वह लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू मामले में भी फंस गए।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *