Sun. Apr 20th, 2025
ramlala

monal website banner

News Haveli, अयोध्या। (Ram Mandir Priest Dress Code) श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) के पुजारियों के लिए ड्रेस कोड (Dress Code) लागू कर दिया गया है। पुजारी अब नित्य चौबंदी, धोती-कुर्ता और सिर पर पीले रंग की पगड़ी धारण कर रामलला की पूजा-अर्चना करेंगे। यह ड्रेस कोड 25 दिसंबर 2025 से लागू हो गया है। ट्रस्ट की ओर से सभी पुजारियों को 2-2 सेट ड्रेस भी उपलब्ध करवाई गई है। ट्रस्ट के इस कदम से राम मंदिर के पुजारियों की पहचान आसान हो जाएगी।

राम मंदिर में मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास समेत कुल 14 पुजारी (Priest) कार्यरत हैं। पुजारियों के मल्टीमीडिया फोन इस्तेमाल करने पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है। अब सभी पुजारियों के लिए ड्रेस कोड भी लागू कर दिया गया है। अभी तक पुजारियों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य नहीं था और वे अलग-अलग तरह के कपड़े पहन कर आते थे। राम मंदिर के आम कर्मचारियों को सफेद रंग का धोती-कुर्ता धारण करना होगा।

राम मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए 14 पुजारियों की ड्यूटी 7-7 पुजारियों को 2 ग्रुप में बांटकर लगाई गई है। सुबह की पाली के लिए 7 व दोपहर से लेकर रात तक की पाली के लिए भी 7 पुजारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इन सभी को राम मंदिर के अलावा कुबेर टीला स्थित शिवालय और हनुमान मंदिर में भी पूजा-अर्चना करनी होती है।

राम मंदिर ट्रस्ट के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि राम जन्मभूमि परिसर में कुल 19 मंदिर बन रहे हैं, इसलिए पुजारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

4 thought on “राम मंदिर के पुजारियों के लिए ड्रेस कोड लागू, जानिए कैसे हैं कपड़े”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *