Fri. Nov 22nd, 2024
breaking news

विजिलेंस की टीमें पांचों अधिकारियों के ठिकानों पर एक साथ पहुंचीं। इस मुद्दे पर अब तक 11 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

लखनऊ। आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद विजिलेंस की टीमों ने उत्तर प्रदेश जल निगम की इकाई कंस्ट्रक्शन एंड डिज़ाइन सर्विसेज (C&DS) के अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई इंदिरानगर, गोमती नगर और विकास नगर में एक साथ हुई। विजिलेंस की टीमें पांचों अधिकारियों के ठिकानों पर एक साथ पहुंचीं। इस मुद्दे पर अब तक 11 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

monal website banner

विजिलेंस की टीम ने जिन अधिकारियों के ठिकानों पर कार्रवाई की है उनमें अधीक्षण अभियंता (मु.) सत्यवीर सिंह चौहान, अधीक्षण अभियंता अजय रस्तोगी, सहायक अभियंता एवं प्रोजेक्ट मैनेजर राघवेन्द्र कुमार गुप्ता, परियोजना प्रबंधक एवं सहायक अभियंता कमल कुमार खरबन्दा और सहायक अभियंता एवं प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्ण कुमार पटेल शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *