Sat. Apr 12th, 2025
fog in north india

पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर ठंडी हवा चल रही हैं। उत्तर प्रदेश में अगले दो-तीन दिन तक घना कोहरा छाया रहेगा।

monal website banner

नई दिल्ली। कार्तिक पूर्णिमा के साथ देश के कई हिस्सों में शुरू हबुआ ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। उत्तर भारत के तमाम हिस्से कोहरे की चादर में कंपकंपा रहे हैं तो कई स्थानों पर अगले एक-दो दिन घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। भारत मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और बिहार में एक-दो दिन घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

उत्तर प्रदेश के अधिकतर शहरों में पिछले कुछ दिनों से घना कोहरा और ठंडी हवाएं चल रही हैं। ठंडी हवाओं ने पारा लुढ़का दिया है। आगरा शहर में अधिकतम तापमान में 5 जिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को देश में सबसे कम विजिबिलिटी (जीरो मीटर) आगरा में दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, यहां आने वाले कुछ दिनों में कोहरा बना रहेगा।

मौसम विज्ञानी मोहम्मद दानिश ने बताया कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर ठंडी हवा चलने से उत्तर प्रदेश में मौसम में परिवर्तन आया है। 20 से 22 नवंबर तक सुबह कोहरा रहेगा और दोपहर में धूप निकलेगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में आगामी सप्ताह में एक डिग्री सेल्सियस तक ही उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।

राजस्थान में सर्दी का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। सीकर के फतेहपुर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। भरतपुर में कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रह गई। मध्य प्रदेश में भी भोपाल, ग्वालियर, भिंड, मुरैना और दतिया में मंगलवार की सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। इससे दृश्यता काफी कम हो गई। मौसम विभाग ने कहा है कि पहाड़ों में बर्फबारी के कारण मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ी है। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बर्फबारी का दौर जारी है। सोनमर्ग में सोमवार शाम से शुरू हुई बर्फबारी मंगलवार सुबह भी जारी रही। इस कारण पूरे उत्तर भारत में तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

तमिलनाडु के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। राज्य कई जिलों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने बताया कि वेदारण्यम में सबसे ज्यादा 17.5 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई। उसके बाद कोडियाकराई में 13.4 सेमी बारिश हुई।

 

One thought on “उत्तर प्रदेश समेत 7 राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट, आगरा में दृश्यता शून्य पर पहुंची”
  1. ?Hola jugadores
    Casinos sin licencia en EspaГ±a suelen tener menos restricciones en los retiros y depГіsitos. espaГ±a sin licencia Puedes mover tu dinero con mayor libertad.
    Una licencia internacional puede incluir reglas contra el lavado de dinero, verificaciГіn de edad y juego responsable. No todos los casinos sin licencia son inseguros. Lo importante es que cumplan estГЎndares.
    Mas detalles en el enlace – п»їhttps://casinossinlicenciaenespana.guru/
    ?Que tengas excelentes premios!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *