News Havel, लखनऊ। (Dense fog alert) लगभग पूरा उत्तर प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में गुरुवार की सुबह घने कोहरे के साथ हुई। कुछ जिलों में बूंदाबांदी हुई तो दो-एक जगह बादल गरज-चमक के साथ बरसे। मौसम विभाग ने कहा है कि घने कोहरे और ठिठुरन भरी ठंड से फिलहाल कुछ दिन राहत नहीं मिलने वाली। मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के 55 जिलों में घना कोहरा (Dense fog) छाने की चेतावनी जारी की है। (UP Weather Update)
गुरुवार को कई क्षेत्रों में दोपहर बाद गुनगुनी धूप निकली लेकिन बादल और कोहरे ने उसकी एक नहीं चलने दी। इससे पहले बुधवार की रात से गुरुवार सुबह के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और दिल्ली से सटे जिलों गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद आदि में छिटपुट बूंदाबांदी हुई। बरेली, रामपुर आदि जिलों के कुछ इलाकों में गुरुवार को तड़के बादल गरज के साथ बरसे और बाद में रह-रहकर बूंदाबांदी हुई। वहीं घने की वजह से लखनऊ, प्रयागराज, मेरठ आगरा आदि शहरों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ की ओर से बताया गया है कि प्रदेश में गलन भरी पछुआ चलेगी और घना कोहरा बना रहेगा। 17 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है।
इन जिलों में घने कोहरे की संभावना
रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, अमरोहा, मुरादाबाद, बदायूं, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, कासगंज, बिजनौर, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव में घना कोहरा छाने की संभावना है।