नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास को सील कर दिया गया है। अवैध इस्तेमाल के आरोप में यह कार्रवाई की गई है। अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के बाद अपने सरकारी आवास को खाली कर दिया था। आतिशी सीएम बनने के बाद इसमें शिफ्ट हुई थीं। सीएम आवास को खाली करने और हैंडओवर को लेकर ही विवाद है। भाजपा केजरीवाल पर लगातार मुख्यमंत्री आवास के इस्तेमाल का आरोप लगा रही थी। इसके बाद पीडब्लूडी ने यह कार्रवाई की है।
इसके अलावा दिल्ली के विजिलेंस डिपार्टमेंट में पीडब्ल्यूडी के दो सेक्शन ऑफिसर्स और अरविंद केजरीवाल के पूर्व स्पेशल सेक्रेटरी को गलत तरीके से हैंडओवर लेने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पीडब्लूडी की कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने उपराज्यपाल पर आरोप लगाए। पार्टी ने कहा कि उपराज्यपाल के निर्देश पर मुख्यमंत्री आतिशी का सारा सामान सीएम आवास से निकाल दिया गया है।