News Havel, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी पर आतंकवादी हमले का खतरा मंडरा रहा है। खुफिया एजेंसियों ने एक बड़ा अलर्ट जारी किया है कि गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर माहौल खराब करने की साजिश रची जा सकती है। भीड़ को बड़े वाहनों से कुचलकर नुकसान पहुंचाया जा सकता है। अलर्ट के अनुसार इस बार आतंकवादी (Terrorist) या असमामाजिक तत्व (antisocial elements) 26 जनवरी को देखते हुए व्हीकल रेमिंग अटैक (Vehicle Ramming Attack) कर सकते हैं। हाल ही में जर्मनी में इस तरह का हमला हुआ था जिसमें कुछ लोगों की मौत हुई थी और 300 से ज़्यादा लोग घायल हो गए थे।
पिछले महीने में कई अन्य देशों में भी व्हीकल रेमिंग अटैक (Vehicle Ramming Attack) के जरिए भारी वाहनों से भीड़ पर आत्मघाती हमले किये गए हैं। बहरहाल, ताजा खुफिया अलर्ट के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की तमाम यूनिट्स को चौकसी और सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिन सड़कों पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा होती है, जिन सड़कों पर वाहनों की गति काफी तेज होती और बड़े वाहनों की आवाजाही रहती है, पर खासी नजर रखने को कहा गया है.
क्या होता है वाहन हमला
वाहन हमला यानी व्हीकल रेमिंग (Vehicle Ramming) अटैक में कोई व्यक्ति जानबूझकर वाहन का इस्तेमाल कर लोगों की भीड़ को चोट पहुंचाने या मारने की कोशिश करता है। ऐसे हमले आमतौर पर भीड़-भाड़ वाले इलाकों, जैसे पैदल यात्री क्षेत्रों, बाजारों या सार्वजनिक आयोजनों में किए जाते हैं। ऐसे हमले आतंकी संगठन, कोई इकलौता शख्स, मानसिक बीमारी व्यक्ति, देश विरोधी गतिविधियों में शामिल व्यक्ति या सेल्फ रेडिकल्स शख्स अंजाम दे सकता है।
राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने हाल ही में बताया था कि गणतंत्र दिवस और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में अर्धसैनिक बलों की 60 से अधिक कंपनियां और 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। साइबर विशेषज्ञ अधिकारियों की तैनाती के अलावा,दिल्ली में ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी तथा व्यस्त इलाकों में सतर्कता बढ़ाई जाएगी।