Rally of India Alliance: मंच के नीचे मौजूद नेताओं में शोरशराबा होने लगा। तमाम नेता और कार्यकर्ता मंच पर चढ़ना चाहते थे। उन्होंने सुरक्षा के लिए लगाए गए बैरीकेड तक तोड़ दिए। हाथ में सपा और कांग्रेस का झंडा लहरा रहे ये नेता और कार्यकर्ता किसी की भी सुनने को तैयार नहीं थे।
Rally of India Alliance:प्रयागराज। संयुक्त चुनाव सभा को संबोधित करने आए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ) की सभा में रविवार को जमकर बवाल हुआ। सुरक्षा के लिए बने बैरिकेड को तोड़कर कांग्रेस और सपा के कार्यकर्ता मंच तक पहुंच गए। भीड़ अनियंत्रित हो गई और बैरिकेडिंग तोड़कर मंच तक पहुंच गई। माइक टूट गया। बिजली व्यवस्था भी बाधित हो गई। एक तरफ मंच पर नेताओं का भाषण चल रहा था, दूसरी तरफ नीचे हंगामा हो रहा था। कई कार्यकर्ता और मीडियाकर्मी गिरकर चोटिल हो गए। अव्यवस्था के चलते राहुल और अखिलेश संक्षेप में भाषण खत्म कर यहां से चले गए। (Crowd uncontrollable in election rally of Rahul and Akhilesh in Prayagraj)
फूलपुर संसदीय सीट से सपा के उम्मीदवार अमरनाथ सिंह मौर्य के समर्थन में पडिला स्थित मैदान में यह संयुक्त सभा आयोजित की गई थी। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पहले आकर मंच पर बैठ गए। थोड़ी देर बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ) मंच पर आए और नेताओं से मुलाकात करने लगे। इस बीच मंच के नीचे मौजूद नेताओं में शोरशराबा होने लगा। तमाम नेता और कार्यकर्ता मंच पर चढ़ना चाहते थे। उन्होंने सुरक्षा के लिए लगाए गए बैरीकेड तक तोड़ दिए। हाथ में सपा और कांग्रेस का झंडा लहरा रहे ये नेता और कार्यकर्ता किसी की भी सुनने को तैयार नहीं थे। शांत रहने की अपील की जाती रही पर कोई फायदा नहीं हुआ। इनमें से हर कोई मंच पर चढ़ना चाहता था जिससे वहां भगदड़ जैसी स्थिति उत्पान्न हो गई और धूल के गुबार उड़ने लगे। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस लगातार नेताओं और कार्यकर्ताओं को समझाने और उन पर नियंत्रण पाने का प्रयास कर रही है पर सफल नहीं हो पा रही है।
राहुल और अखिलेश ने भाजपा पर बोला हमला
मामला शांत होने के बाद थोड़ी देर तक अखिलेश यादव ने भाषण दिया। राहुल गांधी ने भी संक्षिप्त भाषण दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा हमारी और आपकी जान और संविधान के पीछे पड़ी है। अगर संविधान बचेगा तो नौकरी मिलेगी, पीडीए परिवार का सम्मान बचेगा। उन्होंने कहा कि अगर इंडिया (इंडी) गठबंधन सत्ता में आया तो अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 22 लोगों को अरबपति बनाया है लेकिन हम देश के करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे। हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा। फिर करोड़ों महिलाओं के खाते में हर महीने 85सौ रुपये भेजे जाएंगे।
राहुल और अखिलेश करीब 20 मिनट तक यहां रहे और फिर हेलीकॉप्टर में सवार होकर निकल गए।