Sun. Aug 24th, 2025
amit shah

कांग्रेस सांसदों का संसद के गेट पर प्रदर्शन, विपक्षी सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा में लगाए जय भीम के नारे। कार्यवाही स्थगित।

monal website banner

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के 18वें दिन बुधवार को दोनों सदनों में डॉ भीमराव आंबेडकर के अपमान को लेकर हंगामा हुआ। राज्यसभा में मंगलवार को अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने आंबेडकर के नाम के इस्तेमाल को “फैशन” बताया था। इस पर कांग्रेस ने अमित शाह पर संविधान निर्माता का अपमान करने का आरोप लगाया है जबकि भाजपा ने कांग्रेस पर क्लिप्ड वीडियो शेयर करने और घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया है। विपक्षी सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा में जय भीम के नारे लगाए जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

कांग्रेस और अन्य विपक्ष के सांसदों का आरोप है कि गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान किया है। एक दिन पहले मंगलवार का राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह संविधान पर चर्चा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर वे (कांग्रेस) जितनी बार आंबेडकर का नाम लेते हैं, उतनी बार भगवान का नाम लेते तो उन्हें स्वर्ग में जगह मिलती। गृह मंत्री के बयान के खिलाफ कांग्रेस सांसदों ने आज बुधवार को संसद के गेट पर प्रदर्शन किया। प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी भी इसमें शामिल हुए। उधर केंद्रीय मंत्री अुर्जन राम मेघवाल ने लोकसभा में कहा कि कांग्रेस का अपमान करने का इतिहास रहा है, आज ये ढ़ोंग कर रहे हैं।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा, “जो मनुस्मृति का पालन करते हैं, उन्हें स्वाभाविक रूप से आंबेडकर से परेशानी होगी।” कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, “कल आपने देखा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने बाबा साहब आंबेडकर पर किस तरह की टिप्पणी की। संविधान देश का ग्रंथ है। अगर संविधान ग्रंथ है तो बाबा साहब भगवान से कम नहीं हैं। बाबा साहब के लिए इस तरह की ओछी मानसिकता वाली टिप्पणी बाबा साहब, देश, देश की जनता और हमारे संविधान का अपमान है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अब आंबेडकर का नाम लेना भी अपराध हो गया। जब अमित शाह सदन में बोल रहे थे तो उन्होंने कहा, “आप लोग 100 बार आंबेडकर का नाम लेते हैं, अगर आपने इतनी बार भगवान का नाम लिया होता तो आप 7 बार स्वर्ग गए होते।’ इसका मतलब है कि बाबा साहेब आंबेडकर का नाम लेना अपराध है और उनका इरादा बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का विरोध करना था। मैं उनके इस्तीफे की मांग करता हूं।“

अमित शाह ने राज्यसभा में क्या कहा था?

गौरतलब है कि मंगलवार को राज्यसभा में संविधान के 75 साल पूरे होने पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आजकल आंबेडकर का नाम लेना एक फैशन बन गया है। उन्होंने कहा, ‘अभी एक फैशन हो गया है, “आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।” अमित शाह ने आगे कहा, “सौ बार और नाम लीजिए, लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि आपके मन में उनके लिए क्या भावना है?”

 

2 thought on “आंबेडकर पर घमासान, जानिए अमित शाह ने राज्यसभा में ऐसा क्या बोला जिस पर भड़क गए विपक्षी”
  1. Hello everyone, all wagering pros !
    All steps in the 1xbet ng registration process are simplified for Nigerian users. п»ї1xbet nigeria registration Accessing the 1xbet ng login registration online form takes less than a minute and requires only a valid phone number or email. Once completed, your 1xbet nigeria registration online account will be active instantly.
    Getting started with 1xbet ng registration is incredibly easy, requiring just a few steps to access the full sportsbook. It’s tailored for local users with instant login and flexible deposit options. Players can register using mobile, email, or social media within moments.
    How to complete 1xbet-ng-registration.com.ng easily – п»їhttps://1xbet-ng-registration.com.ng/
    Enjoy thrilling reels !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *