प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इससे पहले पिछले 6 साल में 3 बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। ये धमकियां क्रमशः वर्ष 2018, 22 और 23 में दी गई थीं।
नई दिल्ली। मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी (Narendra Modi) को मारने की साजिश का कॉल आने से हड़कंप मच गया। यह कॉल बुधवार को रात 9 बजे आयी थी। सूत्रों के अनुसार, फोन करने वाले ने कॉल पर दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने के लिए साजिश रची जा रही है। इस कॉल की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने कॉलर की तलाश शुरू कर दी है।
मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल को सलमान के लिए मिल चुकी है धमकी
कुछ दिन पहले ही मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में फिल्म स्टार सलमान खान के लिए धमकी भरा मैसेज (Threat to Salman Khan) आया था। यह धमकी रात करीब 12:00 बजे मिली। मैसेज में सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई पर एक गाने का जिक्र किया गया है। एक महीने के अंदर गाना लिखने वाले को मार देने की , धमकी देते हुए कहा गया कि गाना लिखने वाले की हालत ऐसी हो जाएगी कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा। अगर सलमान में हिम्मत है तो वह उसे बचाएं।
शाहरुख खान के लिए भी आयी धमकीभरी कॉल
पिछले दिनों ही बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को जान से मारने (Shahrukh Khan Threat Call) की धमकी मिलने की खबर से हड़कंप मच गया था. हालांकि बाद में मुंबई पुलिस के सूत्रों के अनुसार खबर मिली कि रायपुर के जिस शख्स के मोबाइल से बांद्रा पुलिस स्टेशन में शाहरुख के लिए धमकी भरा कॉल आया, दरअसल उसका मोबाइल चोरी हो चुका है। पुलिस ने बताया कि फैजान खान नाम के इस शख्स ने मुंबई पुलिस को बताया कि उसने अपना मोबाइल चोरी होने की शिकायत भी दर्ज कराई है।
नरेंद्र मोदी को 6 साल में तीन बार धमकी
- 2023: हरियाणा के एक शख्स ने वीडियो वायरल करते हुए नरेंद्र मोदी को गोली मारने की धमकी दी थी। वीडियो में युवक ने खुद को हरियाणा का बदमाश और गांव मोहाना, सोनीपत का रहने वाला बताया था। वीडियो में उसने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी मेरे सामने आ जाएं तो मैं गोली मार दूंगा।
- 2022: नरेंद्र मोदी को जेवियर नाम के एक शख्स ने धमकी दी थी। जेवियर ने केरल भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन को भेजे पत्र में जान से मारने की धमकी देते हुए लिखा था – नरेंद्र मोदी का हाल राजीव गांधी जैसा होगा। उस समय मोदी केरल दौरे पर जा रहे थे। बाद में पुलिस ने धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया।
- 2018: महाराष्ट्र के मोहम्मद अलाउद्दीन खान नाम के व्यक्ति ने फेसबुक पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो जान से मारने की धमकी दी थी। उसने खुद को आतंकी संगठन जैश-ए -मोहम्मद का सदस्य बताते हुए देश के पांच प्रमुख शहरों में विस्फोट करने की बात कही थी। शख्स ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ISIS के झंडे की फोटो भी डाली थी।
¡Hola aficionados a las apuestas !
Activa tus giros gratis por registro sin depГіsito desde tu mГіvil u ordenador. Las promociones son vГЎlidas durante todo el aГ±o. ВЎGira y gana!
Aprovecha los 100 euros gratis sin deposito ya – https://100girosgratissindepositoespana.guru/#.
¡Que tengas magníficas partidas exitosas !