सीआईडी के निर्माताओं की तरफ से इसकी नई सीरीज का एलान सोशल मीडिया पर कर दिया गया है। यह भी बताया गया है कि इसका पहला प्रोमो कब आएगा।
नई दिल्ली। सीआईडी (CID) की टीम फिर लौट रही है। वही सीआईडी जिसने कभी लगातार 20 साल तक भारतीय टीवी पर राज किया था। निर्देशक बीपी सिंह के इस स्पाई शो (Spy Show CID) ने भारत के लोगों का मनोरंजन किया। यह रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित होता था। कुछ ऐसे भी दीवाने थे जो इसे साढ़े नौ बजे किसी कारण न देख पाने की स्थिति में रात को 2 बजे देखते थे जब इसका पुनर्प्रसारण होता था। वर्ष 20218 में इसे बंद कर दिया गया। अब इसके निर्माताओं की तरफ से इसकी नई सीरीज का एलान सोशल मीडिया पर कर दिया गया है। यह भी बताया गया है कि सीआईडी का पहला प्रोमो कब आएगा।
सीआईडी (TV Serial CID) की शुरुआत साल 1998 में सोनी टीवी पर हुई थी। 2018 तक इस शो ने नॉन स्टॉप दर्शकों का मनोरंजन किया जिसके दम पर यह एक कल्ट धारावाहिक बन गया। इसकी कास्ट जैसे एसीपी प्रद्युमन, सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत और दया, फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ सालुंके आदि के बारे में लोग आज भी बात करते हैं। अब यह जिक्र फिर से बढ़ने वाला है क्योंकि 6 साल के बाद सीआईडी सोनी टीवी पर ही वापसी करने जा रहा है।
सोनी टीवी ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर सीआईडी के नए सीजन का पहला वीडियो शेयर किया है। इसमें आपको एसपी प्रद्युमन (शिवाजी साटम), इंस्पेक्टर दया (दयानंद शेट्टी) और सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत (आदित्य श्रीवास्तव) की झलक देखने को मिल रही है। इस छोटे से प्रोमो वीडियो के साथ-साथ यह जानकारी भी दी गई है कि सीआईडी की अगली सीरीज का पहला प्रोमो वीडियो 26 अक्टूबर को सोनी टीवी पर लॉन्च किया जाएगा। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “अपने कैलेंडर को मार्क कर लीजिए, 26 अक्टूबर को एक धमाकेदार प्रोमो वीडियो ड्रॉप किया जाएगा।” इस घोषणा के बाद फैंस की उत्सुकता काफी बढ़ गई है।
जिस तरह से रामानंद सागर के माइथोलॉजिकल शो रामायण और बीआर चोपड़ा की महाभारत को छोटे पर्दे का कल्ट धारावाहिक माना जाता है, ठीक उसी आधार पर सीआईडी को भी वही दर्जा हासिल है। हर एक एपिसोड में एक रोचक केस के सस्पेंस की गुत्थी को सीआईडी की टीम सुलझाती थी जिसको देखना फैंस को काफी पसंद आता था। उम्मीद है कि आने वाले सीजन में इस स्पाई थ्रिलर टीवी शो में और अधिक सस्पेंस देखने को मिलेगा।