Thu. Feb 6th, 2025
ramlala

MONAL

News Haveli, अयोध्या। रामलला के दर्शन के समय (Ramlala Darshan Time) में 6 फरवरी 2025 से एक बार फिर बदलाव किया जा रहा है। राम मंदिर (Ram Mandir) अब सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक यानी प्रतिदिन 15 घंटे खुला रहेगा। रात 10 बजे शयन आरती होगी। (Change in timings of Ramlala’s darshan)

गौरतलब है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रयागराज कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते रामलला (Ramlala) की दर्शन अवधि में बदलाव किया था। ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि अधिक से अधिक श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सके, इसलिए राम मंदिर की दर्शन अवधि बढ़ाकर 18 घंटे कर दी गई थी। इस व्यवस्था के अनुसार ही मंदिर सुबह पांच बजे से रात 11:00 तक खुल रहा है। अब श्रद्धालुओं की भीड़ घट रही है, इसलिए 6 फरवरी 2025 से दर्शन और आरती के समय में बदलाव किया जा रहा है।

नई व्यवस्था के अनुसार सुबह 4:00 बजे मंगला आरती होगी। इसके बाद मंदिर का पट बंद कर दिया जाएगा। फिर सुबह 6:00 बजे श्रृंगार आरती होगी। 6:00 बजे से ही दर्शन भी शुरू हो जाएगा। दर्शन लगातार रात 9:00 बजे तक चलता रहेगा। इस बीच शाम 7:00 बजे शयन आरती के लिए मंदिर का पट 15 मिनट के लिए बंद किया जाएगा। रात 9:00 बजे के बाद राम मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश नहीं होगा, केवल वे श्रद्धालु जो राम मंदिर में मौजूद होंगे, उनको ही दर्शन कराया जाएगा। रात 10:00 बजे रामलला की शयन आरती के बाद मंदिर बंद कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *