Fri. Nov 22nd, 2024
chandipur beachchandipur beach

चांदीपुर बीच (Chandipur Beach) इसलिए भी खास है क्योंकि यहां दिन में एक नहीं बल्कि दो बार समुद्र के पीछे चले जाने के अद्भुत नजारे को देखा और कैमरे में कैद किया जा सकता है।

न्यूज हवेली नेटवर्क

डिशा के बालासोर जिले में स्थित चांदीपुर बीच (Chandipur Beach) भारत के कुछ सबसे सुन्दर समुद्र तटों में शामिल है। प्राकृतिक सौन्दर्य के अलावा इसकी एक और खासियत इसे विशिष्ट बनाती है और वह है यहां का “गायब हो जाने वाला समुद्र”। यहां आप स्वयं देख सकते हैं कि समुद्र प्रतिदिन कम ज्वार के दौरान करीब पांच से छह किलोमीटर पीछे चला जाता है और फिर उच्च ज्वार के समय वापस आ जाता है। इस “लुप्त सागर” घटना ने इस तट को वैश्विक लोकप्रियता दिलाई है। इस घटना की वजह से इस समुद्र तट को “मोस्ट अनयूजअल बीच” के रूप में भी सूचीबद्ध किया गया है।

दुनिया के सबसे अनोखे समुद्र तटों की सूची में शामिल चांदीपुर एक ऑफबीट डेस्टिनेशन है। चांदीपुर बीच (Chandipur Beach) इसलिए भी खास है क्योंकि यहां दिन में एक नहीं बल्कि दो बार समुद्र के पीछे चले जाने के अद्भुत नजारे को देखा और कैमरे में कैद किया जा सकता है। एक मिनट में समुद्र का पानी बिल्कुल पीछे चला जाता है तो दूसरे ही मिनट में ऐसा लगता है जैसे बाढ़ आ गयी हो। एक और बात जो इस जगह को खास बनाती है वह यह कि जहां ज्यादातर समुद्र तटों पर जाने के लिए सर्दी और गर्मी के मौसम सबसे अच्छे होते हैं, वहीं यहां आप मानसून के मौसम में भी भरपूर एन्जॉय कर सकते हैं।

चांदीपुर बीच
चांदीपुर बीच

चांदीपुर बीच (Chandipur Beach) पर घूमने का भी अपना अलग ही मजा है क्योंकि पानी का स्तर (लेवल) घुटनों तक ही रहता है। यानी अगर आपको तैरना नहीं आता है तो भी फ्रिक करने की जरूरत नहीं। इसके अलावा चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के लिए भी प्रसिद्ध है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 1989 में व्हीलर द्वीप पर इसकी स्थापना की थी। भारत में विकसित किए गए अग्नि, पृथ्वी, आकाश, ब्रह्मोस, शौर्य, नाग आदि प्रक्षेत्रास्त्रों का यहीं पर परीक्षण किया गया है।

ऐसे पहुंचें चांदीपुर बीच (How to reach Chandipur Beach)

वायु मार्ग : भुवनेश्वर का बीजू पटनायक इण्टरनेशनल एयरपोर्ट यहां से करीब 213 किलोमीटर और कोलकाता का नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इण्टरनेशनल एयरपोर्ट लगभग 266 किलोमीटर दूर है।

रेल मार्ग : निकटतम रेलवे स्टेशन बालासोर यहां से करीब 15 किलोमीटर पड़ता है। दिल्ली, कोलकाता, पटना, भुवनेश्वर, कटक आदि से बालासोर के लिए ट्रेन मिलती हैं।

चांदीपुर बीच
चांदीपुर बीच

सड़क मार्ग : चांदीपुर का नजदीकी बड़ा शहर बालासोर यहां से करीब 15 किलोमीटर पड़ता है। ओडिशा के सभी बड़े शहरों से बालासोर के लिए बस और टैक्सी मिलती हैं। बालासोर से चांदीपुर के लिए स्थानीय बस, टैक्सी और टेम्पो मिलते हैं। पश्चिम बंगाल के सबसे लोकप्रिय समुद्र तट दीघा से बालासोर की दूरी करीब 100 किलोमीटर है। इसके पूर्व में बंगाल की खाड़ी और पश्चिम में मयूरभंज का इलाका है जबकि उत्तरी सिरे पर पश्चिम बंगाल का मेदनीपुर जिला है।

ओडिशा के प्रमुख समुद्र तट

गोल्डन बीच (पुरी), चन्द्रभागा बीच (पुरी), अस्टारंगा बीच (पुरी), बालीघाई बीच (पुरी), चांदीपुर बीच (बालासोर), तलशारी बीच (बालासोर), बलरामगढ़ी बीच (बालासोर), आर्यपल्ली बीच (गंजम), गोपालपुर बीच (गंजम), रुशिकुल्या बीच (गंजम), पति सोनपुर बीच (गंजम), पारादीप बीच (जगतसिंहपुर), रामचण्डी बीच (भुवनेश्वर), भितरकनिका बीच (केन्द्रपाड़ा)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *