Tue. Apr 8th, 2025
pcb, bcci,

आठ देशों के 50 ओवर के टूर्नामेंट आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं, यह फैसला भारत सरकार को लेना है।

इस्लामाबाद। (Champions Trophy 2025) पाकिस्तान में भारतीय क्रिकेट टीम को बुलाने के लिए छटपटा रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को नया प्रस्ताव दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भेजे गए इस प्रस्ताव में कहा गया है कि टीम इंडिया अपना हर मैच खेलकर भारत लौट सकती है और इसमें पीसीबी उसकी मदद करेगा। दरअसल, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है पीसीबी ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर एक पेशकश की है। पीसीबी का कहना है कि अगर भारतीय टीम सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान में रहने से बचना चाहती है तो प्रत्येक मैच के बाद चंडीगढ़ या नई दिल्ली लौट सकती है।

आठ देशों के 50 ओवर के टूर्नामेंट चैंपियंस ट्राफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं, यह फैसला भारत सरकार को लेना है। इस समय ना तो बीसीसीआई और ना ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) इसकी पुष्टि की है।

क्रिकबज के मुताबिक, रिपोर्ट में कहा गया है कि PCB ने हाल ही में BCCI को लेटर लिखा है। इसमें कहा है कि अगर भारतीय टीम सुरक्षा को देखते हुए पाकिस्तान में नहीं रहना चाहती और वह हर मैच के बाद वापस चंडीगढ़ या नई दिल्ली लौटना चाहती है तो बोर्ड उनकी मदद करेगा। PCB के एक अधिकारी ने इस प्रपोजल की पुष्टि की है। यह ऑफर देने की वजह भारत के आखिरी 2 मुकाबलों के बीच एक सप्ताह का गैप है।

monal website banner

रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा के दौरान भी भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर चर्चा हुई थी। जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के बीच कई बार बातचीत के दौरान इस मुद्दे को उठाया गया था। इस यात्रा के बाद पीसीबी की उम्मीदें जागी हैं, हालांकि इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आई थी। तब भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को मुकाबला हुआ था। इस मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता था। कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने अर्ध शतक जमाए थे। 19 रन देकर 2 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया था।

 मुंबई में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान नहीं जा रही टीम इंडिया

भारतीय टीम ने 2007-08 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। 2008 में मुंबई पर आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया। तब से दोनों टीमें ICC और ACC के टूर्नामेंट में ही खेलती हैं। 2013 के बाद से दोनों टीमें 13 वनडे और 8 टी-20 मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *