मारी गई युवती की पहचान महालक्ष्मी के रूप में हुई है जो वयालिकावल में अकेली रहती थी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, वह दूसरे राज्य की रहने वाली थी
बंगलुरु। दिल्ली का दिल दहला देने वाला श्रद्धा हत्याकांड याद है आपको जब मुंबई की रहने वाली श्रद्धा वॉकर नामक युवती की हत्या करने के बाद उसके शव के 36 टुकड़े कर मेहरौली के जंगल में फेंक दिए गए थे। वर्ष 2022 की इस खौफनाक वारदात को मानो भारत की “सिलिकॉन वैली” बंगलुरु में दोहराया गया है। बंगलुरु के मल्लेश्वरम के वयालिकावल थाना क्षेत्र के विनायक नगर में हुई इस हौलनाक वारदात में करीब 25 साल की युवती की हत्या करने के बाद हत्यारे ने उसके शव के 30 से ज़्यादा टुकड़े कर फ्रिज में रख दिए। एक तीन मंजिला मकान के पहले तल पर यह वारदात 10 से 15 दिन पहले हुई। वयालिकावल और शेषाद्रिपुरम पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवती की हत्या की गई।
मारी गई युवती की पहचान महालक्ष्मी के रूप में हुई है जो वयालिकावल में अकेली रहती थी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, वह दूसरे राज्य की रहने वाली थी और तीन महीने पहले ही यहां जयराम के स्वामित्व वाले एक प्लैट में रहने आयी थी। उसका पति चार साल के बेटे के साथ नेलमंगला में रहता है। महालक्ष्मी के घरवालों के आने पर घटना की जानकारी हुई। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि पिछले दो दिन से घर से बदबू आ रही थी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।ॉ
पता चला कि काफी दिनों से महालक्ष्मी से किसी भी तरह का सम्पर्क न होने के कारण उसके घरवाले बहुत चिंतित थे। इसी बीच पिछले दो दिन से महालक्ष्मी के घर से बदबू आ रही थी। इस पर बिल्डिंग में रहने वाले अन्य लोगों ने महालक्ष्मी के परिवारीजनों को फोन कर जानकारी दी। इस पर मां और बहन महालक्ष्मी के घर पहुंचे। घर का ताला तोड़कर अंदर जाने पर हत्या का पता चला। फ्रीज की तरफ से अत्यधिक दुर्गंध आ रही थी। इस पर उसका दरवाजा खोला गया तो शव से कीड़े निकलने लगे। इस पर लोगों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही केंद्रीय डिवीजन के डीसीपी शेखर और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सतीश ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पता चला है कि शव के 30 से ज़्यादा टुकड़े किए गए थे। लोगों ने पुलिस को बताया कि महालक्ष्मी को एक लड़का पिक एंड ड्रॉप करता था। आशंका है कि उसी ने हत्या की होगी।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सतीश ने को बताया कि वयालिकावल पुलिस स्टेशन की सीमा में आने वाले एक बीएच के एक फ्लैट में शव मिला है। शव के टुकड़े कर उन्हें फ्रिज में रख दिया गया था। शुरुआती जांच में लगता है कि यह वारदात 10-15 दिन पहले हुई होगी। मौके पर फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम को भेजा गया। बाकी जांच जारी है।
They stock quality medications from all over the world.
where to get cheap lisinopril pill
Love their range of over-the-counter products.
A beacon of excellence in pharmaceutical care.
cytotec medication
The pharmacists always take the time to answer my questions.
Their global perspective enriches local patient care.
can i order cytotec no prescription
Always greeted with warmth and professionalism.
They provide a global perspective on local health issues.
kegunaan obat gabapentin
Their worldwide delivery system is impeccable.