Thu. Feb 6th, 2025
road accident

गुरुवार रात करीब 12 बजे तेज रफ्तार कार टनकपुर हाईवे स्थित न्यूरिया थाना क्षेत्र में चालक से नियंत्रण से बाहर होने के बाद पेड़ से टकराकर खड्ड में गिर गई।

monal website banner

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के न्यूरिया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार बेकाबू होने के बाद पेड़ से टकराने के बाद खड्ड में गिरकर पलट गई। हादसे में कार में सवार 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए।

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र के रहने वाले मंजूर अहमद की पुत्री हुस्ना बी का विवाह सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदोई निवासी अनवर के साथ हुआ है। इसी सिलसिले में अनवर के यहां गुरुवार को दावत का आयोजन किया गया था जिसमें दुल्हन पक्ष के लोग शामिल होने आए थे। ये सभी लोग दावत में शामिल होने के बाद वापस जा रहे थे। गुरुवार रात करीब 12 बजे उनकी तेज रफ्तार कार टनकपुर हाईवे स्थित न्यूरिया थाना क्षेत्र में चालक से नियंत्रण से बाहर होने के बाद पेड़ से टकराकर खड्ड में गिरकर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार खटीमा के गोटिया निवासी शरीफ, मुन्नी पत्नी नजीर, राकिब और  मंजूर अहमद, अमरिया थाना क्षेत्र के गांव बांसखेड़ा निवासी बाबू उद्दीन और कार चालक की मृत्यु हो गई। घायलों में खटीमा के जमौर निवासी गुलाम अहमद और रईस अहमद, अमरिया थाना क्षेत्र के गांव बांसखेड़ा निवासी जाफरी पत्नी बाबुद्दीन तथा बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव पोटा खमरिया निवासी अमजदी बेगम घायल हो गई।

दुर्गटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी के अलावा न्यूरिया, सदर कोतवाली तथा सुनगढ़ी थानों की पुलिस जिला चिकित्सालय पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *