Fri. Apr 4th, 2025
Anasuya SenguptaAnasuya Sengupta

77th Cannes Film Festival: “द शेमलेस” (The Shameless) का निर्देशन बुल्गारियन फिल्म निर्माता कॉन्स्टेंटिन बोजानोव (Konstantin Bozanov) ने किया है। इसकी कहानी दो सेक्स वर्कर्स के इर्द-गिर्द बुनी गई है जिनमें से एक के हाथों एक पुलिस वाले का खून हो जाता है। इस फिल्म में अनसुइया सेनगुप्ता के अलावा एक्ट्रेस ओमारा शेट्‌टी भी अहम रोल में हैं।

मुंबई। 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल में अनसुइया सेनगुप्ता (Anasuya Sengupta) ने अन सर्टन रिगार्ड कैटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस (Best Actress) का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। वह इस कैटेगरी का टॉप अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय कलाकार हैं। अनसुइया सेनगुप्ता को यह अवॉर्ड “द शेमलेस” (The Shameless)  फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस के लिए मिला है। जिस कैटेगरी में अनसुइया सेनगुप्ता (Anasuya Sengupta) ने यह अवॉर्ड जीता है उसी कैटेगरी में इस फिल्म को भी नॉमिनेशन मिला था। हालांकि, फिल्म यह अवॉर्ड अपने नाम नहीं कर पाई। कोलकाता की रहने वाली अनसुइया इन दिनों गोवा में रहती हैं। उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय से पूरी की है। (Best Actress Award for the first time in Cannes to an Indian, Anasuya Sengupta honored for the film “The Shameless”)

शुक्रवार (24 मई 2024) की रात को आयोजित समारोह में अपने उद्बोधन में अनसुइया सेनगुप्ता (Anasuya Sengupta) ने यह अवॉर्ड दुनिया भर में अपने अधिकारों के लिए बहादुरी से लड़ने के लिए “Queer कम्यूनिटी और हाशिए पर रहने दूसरी कम्यूनिटी” को डेडिकेट किया। उन्होंने कहा कि ये सभी समुदाय बहादुरी से एक ऐसी लड़ाई लड़ रहे हैं जो उन्हें नहीं लड़नी चाहिए। उन्हें समाज में बराबरी का हक पाने के लिए लड़ना पड़ रहा है।’

दो सेक्स वर्कर्स के इर्द-गिर्द बुनी गई है कहानी

“द शेमलेस” (The Shameless) का निर्देशन बुल्गारियन फिल्म निर्माता कॉन्स्टेंटिन बोजानोव (Konstantin Bozanov) ने किया है। इसकी कहानी दो सेक्स वर्कर्स के इर्द-गिर्द बुनी गई है जिनमें से एक के हाथों एक पुलिस वाले का खून हो जाता है। इस फिल्म में अनसुइया सेनगुप्ता के अलावा एक्ट्रेस ओमारा शेट्‌टी भी अहम रोल में हैं।

बोजानोव पहली बार 2014 में भारत आए थे। तब वह यहां चार कहानियों को मिलाकर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाना चाहते थे। इस दौरान कई तरह की परेशानियां आईं, साथ ही उन्हें फाइनेंशियल सपोर्ट भी नहीं मिल रहा था। वह इस फिल्म को एनिमेटेड फॉर्म में बनाने जा रहे थे कि तभी उनकी मुलाकात कैरेक्टर विजुअलाइजर और प्रोडक्शन डिजाइनर अनसुइया सेनगुप्ता (Anasuya Sengupta) से हुई जिसके बाद उन्होंने अपना इरादा बदल लिया। उन्होंने अनसुइया सेनगुप्ता को ही लीड रोल में कास्ट किया और भारत एवं नेपाल में इस फिल्म की शूटिंग की।

अनसुइया सेनगुप्ता ने 2009 में किया था एक्टिंग डेब्यू

अनसुइया सेनगुप्ता (Anasuya Sengupta) ने 2009 में बंगाली निर्देशक अंजन दत्त की रॉक म्यूजिकल फिल्म मैडली बंगाली से एक्टिंग डेब्यू किया था। 2009 में ही वह मुंबई शिफ्ट हो गई थीं जहां उनके भाई अभिषेक सेनगुप्ता फिल्मों में काम करते हैं। एक्टिंग के ज्यादा ऑफर ना मिलने के बाद अनसुइया फिल्मों में आर्ट्स डिपार्टमेंट से जुड़े काम करने लगीं। वह नेटफ्लिक्स के शो ‘मसाबा मसाबा’ के लिए प्रोडक्शन डिजाइनर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं।

3 thought on “Cannes Film Festival: अनसुइया सेनगुप्ता ने रचा इतिहास, बनीं कान में बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री”
  1. Zaskakująco duży wybór legalnych bukmacherów z cashbackiem | Strona pomaga wybrać najlepsze zakłady bukmacherskie w Polsce | Znalazłem tu ciekawe kasyna z bonusem za rejestrację | Wszystko opisane prostym językiem, bez zbędnego żargonu | Legalne zakłady esportowe w jednym miejscu | Najlepsze kasyno z szybką rejestracją i płatnościami BLIK | Legalne kasyno z wysokim bonusem powitalnym | Doskonałe kasyna z grami typu slot i ruletka | Oferty bez haczyków – wszystko transparentne cashback zakłady bukmacherskie.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *