सल्ट ब्लॉक के कुपी गांव के पास पहुंचते ही चालक ने बस से नियत्रंण खो दिया। अनियंत्रित बस गहरी खाई में गीत जागीर नदी के किनारे जा गिरी।
अल्मोड़ा। (Bus fell into ditch in Almora) उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार को सुबह एक बड़ी स़ड़क दुर्घटना हो गई। सल्ट विकास खण्ड के कूपी गांव के पास एक बस असंतुलित होकर होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 गंभीर घायलों ने रामनगर के अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 लोग सवार थे। बचाव अभियान के लिए जिला प्रशासन ने टीम तथा अल्मोड़ा और हल्द्वानी से एंबुलेंस मौके पर भेज दी हैं।
गढ़वाल मोटर्स यूनियन की बस रोजाना की तरह सोमवार सुबह पौड़ी जिले के गोलीखाल से यात्रियों को लेकर रामनगर की ओर से रवाना हुई। बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे। सल्ट के कुपी गांव के पास पहुंचते ही चालक ने बस से नियत्रंण खो दिया। अनियंत्रित बस गहरी खाई में गीत जागीर नदी के किनारे जा गिरी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन,आयुक्त कुमाऊं मंडल और जिलाधिकारी अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और बचाव एवं राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी देहरादून को भी रेस्क्यू ऑपरेशन की देखरेख के लिए विशेष रूप से घटनास्थल पर भेजा गया है। एसडीआरएफ के साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।