Sun. Apr 20th, 2025
Air India Flight Bomb threatAir India Flight Bomb threat

एयर इंडिया की इस फ्लाइट (AI 657) में 135 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे। सभी को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतार लिया गया है।

नई दिल्ली। (Air India Flight Bomb threat) मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी पर हड़कंप मच गया। विमान को इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और आगे की जांच जारी है। विमान फिलहाल नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर है और यात्रियों एवं चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

एयर इंडिया की इस फ्लाइट (AI 657) में 135 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे। सभी को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतार लिया गया है। विमान को आइसोलेशन बे में रखा गया है।

monal website banner

एयर इंडिया के विमान ने देर रात 2 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरी थी। फ्लाइट को टेकऑफ हुए थोड़ा ही समय बीता था कि उसे बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस धमकी के बाद विमान को सुरक्षा कारणों से दिल्ली की ओर डायवर्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में विमान नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर खड़ा है और यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

विमान की जांच के बाद बम जैसी किसी भी चीज जी कोई पुष्टि नहीं हुई है। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और मामला खतरे से बाहर है। बम की धमकी देने वाले सोर्स या किस व्यक्ति ने यह अफवाह फैलाई है, उसकी भी खोज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *