News Haveli, नई दिल्ली। (Vishal Dadlani injured in accident) बॉलीवुड के प्रसिद्ध म्यूजिक कंपोजर और गायक विशाल ददलानी को हाल ही में हुई एक दुर्घटना में काफी चोटें आई हैं। इसके कारण उन्होंने शेखर रवजियानी के साथ होने वाले पुणे के म्यूजिक कॉन्सर्ट (Pune concert postponed) को स्थगित (Postpone) कर दिया है। स्वयं विशाल ददलानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी।
हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि यह दुर्घटना कब और कैसे हुई लेकिन विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) अभी अस्पताल में हैं। विशाल ने इंस्टाग्राम पर इस दुर्घटना की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “मेरी बुरी किस्मत। मेरा छोटा सा एक्सीडेंट हो गया है। मैं जल्दी ठीक होकर वापसी करूंगा। आपको अपने बारे में हर अपडेट देता रहूंगा। जल्दी मिलते हैं पुणे।”
टिकटों के रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे : कॉन्सर्ट ऑर्गनाइजर्स
Just Urbane नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर पुणे म्यूजिक कॉन्सर्ट के ऑर्गनाइजर्स ने एक पोस्ट लिखा है। इसमें उन्होंने विशाल-शेखर के कॉन्सर्ट के रद्द होने की जानकारी देते हुए खेद जताया। साथ ही यह भी बताया कि टिकटों के रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे। पोस्ट में लिखा गया है, “एक जरूरी घोषणा: विशाल और शेखर का म्यूजिक कॉन्सर्ट पोस्टपोन कर दिया गया है। हमें आपको यह बताते हुए खेद हो रहा है कि 2 मार्च 2025 को विशाल और शेखर का मच अवेटेड अर्बन शो म्यूजिक कॉन्सर्ट स्थगित (Pune concert postponed) कर दिया गया है। यह फैसला विशाल ददलानी के साथ हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के कारण लिया गया है। अभी उनका इलाज चल रहा है।”
री-शेड्यूल किया जाएगा कॉन्सर्ट
ऑर्गनाइजर्स ने पोस्ट में आगे लिखा है, “हम असुविधा के लिए माफी मांगते है और इस बात की प्रशंसा करते हैं कि आपने हमारी स्थिति समझी। अब कॉन्सर्ट को री-शेड्यूल किया जाएगा और नई तारीखों की जल्द ही घोषणा की जाएगी। जिस-जिसने टिकट खरीदे हैं, उन सभी को हमारे टिकटिंग पार्टनर के जरिए पूरा रिफंड दिया जाएगा। आपके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद।”