कहा- राहुल गांधी ने धक्कामुक्की की; खड़गे ने आरोप लगाया- भाजपा सांसदों ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वडेरा के साथ धक्कामुक्की की।
नई दिल्ली। (MP Pratap Singh Sarangi injured) ओडिशा के बालासोर से भाजपा सांसद प्रताप सिंह सारंगी गुरुवार की सुबह संसद की सीढ़ियों से गिर गए। उनके सिर पर चोट लग गई और उन्हें व्हीलचेयर पर बिठाकर इलाज के लिए ले जाया गया। सारंगी ने आरोप लगाया कि वह नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की धक्कामुक्की की वजह से गिरे थे। उन्होंने कहा कि राहुल ने किसी सांसद को धक्का दिया और वह सांसद उनके ऊपर गिर गया जिससे उन्हें चोट लगी।
राहुल गांधी ने भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के धक्का-मुक्की के आरोप पर कहा, “यह पार्लियामेंट का एंट्रेस है हम पार्लियामेंट के अंदर जाना चाहते थे। वे लोग हमें रोक रहे थे। हां, धक्का मुक्की हुई है। ये लोग अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं और हमें पार्लियामेंट के अंदर तक नहीं देना चाहते।”
इधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वडेरा के साथ धक्कामुक्की की।
इंडिआ गठबंधन के सांसदों ने संसद भवन के मकर द्वार की दीवार पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया और राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के लिए उनसे माफी मांगने और इस्तीफे की मांग की।
अमित शाह के बयान पर हंगामा, लोकसभा स्थगित
संसद के शीतकालीन सत्र का गुरुवार को 19वां दिन है। बाबा साहब अंबेडकर के अपमान को लेकर विवाद जारी है। विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर विरोध मार्च निकाला। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा नीली कपड़े पहन कर पहुंचे। लोकसभा और राज्यसभा में भी गृहमंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर हंगामा हुआ जिसके बाद दोनों सदन की कार्यवाही आज दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।