News Haveli, बरेली। (Road accident in Bareilly) सर्द अंधेरी रात में राजमार्ग पर ट्रक को खड़ा करना एक बार फिर जिंदगी पर भारी पड़ा। बरेली-हल्द्वानी मार्ग पर अटामांडा और दमोर गांव के बीच रविवार को देर रात एक मोटरसाइकिल राजमार्ग पर खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि शिक्षक और उसकी बेटी की मौत हो गई जबकि पत्नी और बेटा घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों तो अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भोजीपुर थाना पुलिस ने शिक्षक के परिवार को घटना की जानकारी दी। पता चला कि इस हादसे में दम तोड़ने वाले राकेश कुमार एक निजी विद्यालय में शिक्षक थे। पुलिस के अनुसार मोटरसाइकिल का एक टायर फटा हुआ था। आशंका है कि टायर फटने की वजह से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
बहेड़ी थाना क्षेत्र के पुरैना गांव निवासी भगवान स्वरूप ने सोमवार को बताया कि रविवार को उनका बड़ा बेटा राकेश (30 ) और बहू ममता (27) अपनी चार साल की बेटी सुष्मिता और एक साल के बेटे गुड्डू को लेकर मोटरसाइकिल से आंवला के मनौना धाम मंदिर गए थे। वहां दर्शन करने के बाद वे रात को घर लौट रहे थे। भोजीपुरा थाना क्षेत्र में उनकी मोटरसाइकिल सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में राकेश और बेटी खुशमिता की मौत हो गई। ममता और मासूम बेटा गंभीर रूप से घायल हुए हैं।