Thu. Feb 6th, 2025
Jewar International Airport will look like this after completionJewar International Airport will look like this after completion

लैंडिंग का यह ट्रायल सफल रहा। ऐसे में अब पूरी संभावना है कि अप्रैल से जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कॉमर्शियल उड़ानों के लिए खोल दिया जाएगा।

monal website banner

नोएडe। (First plane lands successfully at Jewar International Airport) उत्तर प्रदेश के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज सोमवार को पहली बार फ्लाइट की लैंडिंग हुई। एयरपोर्ट पर सुरक्षा से जुड़े सभी ट्रायल पहले ही पूरे हो चुके हैं। इस तरह पहली लैंडिंग के साथ जेवर एयरपोर्ट कॉमर्शियल सेवाओं के लिए तैयार हो गया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सभी सुरक्षा जांच के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान की पहली लैंडिंग की इजाजत दे दी थी। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहले विमान की लैंडिंग न केवल नोएडा बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। पूरी तरह तैयार हो जाने के बाद यह न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।

इंडिगो का विमान दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) से उड़ान भरने के बाद 10 मिनट में जेवर एयरपोर्ट पहुंचा और लैंडिंग से पहले आसमान में ही 1.5 से 2 घंटे तक चक्‍कर लगाए। जेवर एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले विमान के पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल) (ATC के बीच बारीकी से नजर रखी गई।  सभी तरह की सुरक्षा जांच के बाद हरी झंडी मिलने पर विमान रनवे पर लैंड किया। लैंडिंग का यह ट्रायल सफल रहा। ऐसे में अब पूरी संभावना है कि अप्रैल से जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कॉमर्शियल उड़ानों के लिए खोल दिया जाएगा।

सोमवार को यहांलैंडिंग करने वाली फ्लाइट में कोई यात्री नहीं था। विमान में सिर्फ चालक दल के सदस्‍य ही मौजूद थे। जेवर एयरपोर्ट के रनवे को स्विट्जरलैंड के ज्‍यूरिख एयरपोर्ट अथॉरिटी के सहयोग से काफी खास तरह से बनाया गया है। यह रनवे करीब 3.9 किलोमीटर लंबा है। इसे 10 से 28 तक की संख्‍या दी गई है। एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्‍टोफ स्‍नेलमैन ने पहले ही कहा था कि अगर आज (सोमवार) का ट्रायल सफल रहता है तो फिर किसी और वैलिडेशन की जरूरत नहीं होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *