Fri. Nov 22nd, 2024
Bank Holiday

इस महीने कुल मिलाकर 13 दिन बंद रहेंगे। हालांकि सभी जगह 13 दिन अवकाश नहीं रहेगा बल्कि राज्य अथवा शहरों के हिसाब से अवकाश रहेगा।

नई दिल्ली। वर्ष 2014 का 11वां महीना यानी नवंबर शुरू होने ही वाला है। इस माह भी बैंकों में काफी छुट्टियां हैं। त्योहारों, विधानसभा चुनाव, दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवारीय अवकाश के कारण बैंक इस महीने कुल मिलाकर 13 दिन बंद रहेंगे। हालांकि सभी जगह 13 दिन अवकाश नहीं रहेगा बल्कि राज्य अथवा शहरों के हिसाब से अवकाश रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नवंबर के बैंक अवकाशों की सूची सोमवार को जारी कर दी। अगर आप भी जीवन प्रमाणपत्र (Life Certificate) जमा करने या फिर किसी और काम से बैंक जाने का सोच रहे हैं तो आपको एक बार बैंक अवकाश सूची (Bank Holiday Check) कतो अवश्य देख लेना चाहिए।

नवंबर में कब और कहां बंद रहेंगे बैंक

monal website banner

  • 1 नवंबर 2024 को दिवाली अमावस्या के कारण अगरतला, बेलापुर, बैंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, शिलांग, श्रीनगर के बैंकों में छु्ट्टी रहेगी।
  • 2 नवंबर 2024 को बलि प्रतिपदा के मौके पर अहमदाबाद, बेलापुर, बैंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, मुंबई, नागपुर, लखनऊ के बैंक बंद रहेंगे।
  • 7 नवंबर 2024 को छठ पर्व के अवसर पर कोलकता, पटना, रांची के बैंक में कोई कामकाज नहीं होगा।
  • 8 नवंबर 2024 को छठ पर्व के कारण पटना, रांची, शिलांग के बैंक बंद रहेंगे।
  • 12 नवंबर 2024 को ईगास-बग्वाल के मौके पर देहरादून के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।
  • 15 नवंबर 2024 को गुरु नानक जयंती के अवसर पर अहमदाबाद, बेलापुर,भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, तेलंगाना, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोहिमा, कोलकता,लखनऊ,मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर, शिमला के बैंक बंद रहेंगे।
  • 18 नवंबर 2024 को कनकदास के कारण बंगलुरु के बैकों में छुट्टी रहेगी।
  • 23 नवंबर 2024 को सेंग कुट्सनेम (Seng Kutsnem) के मौके पर शिलांग के बैंक बंद रहेंगे।

बैंक का साप्ताहिक अवकाश

हर रविवार तथा महीने के दूसरे औरचौथे शनिवार को सभी बैंक बंद रहते हैं। इस हिसाब से नवंबर में बैंक 3,10,17 और 24 नवंबर को रविवार के कारण बंद रहेंगे। वहीं, 9 (दूसरा शनिवार) और 23 नवंबर को चौथे शनिवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा

यहां चुनाव के कारण बंद रहेंगे बैंक

इस महीने यानी नवंबर में महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव होने वाले हैं। इन दोनों राज्यों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होना है। विधानसभा चुनाव के मतदान वाले दिन इन राज्यों के बैंकों में छुट्टी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *