Fri. Apr 4th, 2025
ayushman bharat pradhan mantri jan arogya yojana.

इस सुविधा से देश के करीब 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ से ज्यादा बुजुर्गों का लाभ मिलेगा। अब तक इस योजना में कम आय वर्ग के परिवारों को ही शामिल किया जाता रहा है।

monal website banner

नई दिल्ली। (Ayushman Vaya Vandan Card) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को धनतेरस और 9वें आयुर्वेद दिवस पर 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज की सुविधा लॉन्च की। इसके देश के 6 करोड़ बुजुर्गों को फायदा मिलेगा। यह सुविधा किसी भी आय वर्ग के बुजुर्गों को प्राप्त होगी। दरअसल, केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) का विस्तार कर इसमें बुजुर्गों को शामिल किया है। इस दौरान दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद (AIIA) में मोदी ने सीनियर सिटीजन को आयुष्मान वय वंदन कार्ड (Ayushman Vaya Vandan Card) सौंपा।

इस सुविधा से देश के करीब 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ से ज्यादा बुजुर्गों का लाभ मिलेगा। अब तक इस योजना में कम आय वर्ग के परिवारों को ही शामिल किया जाता रहा है।

इस योजना के अंतर्गत बुजुर्गों को विशेष आयुष्मान कार्ड मुहैया कराया जाएगा जो फैमिली आयुष्मान प्लान से अगल होगा। ये स्पेशल कार्ड 29 अक्टूबर से मिलने शुरू हो गए हैं। पीएम ने दिल्ली कार्यक्रम के दौरान कई बुजुर्गों को कार्ड सौंपे। ये आयुष्मान कार्ड BIS पोर्टल/ आयुष्मान ऐप के माध्यम से बनेंगे। इसके लिए बुजुर्गों को अपना आधार कार्ड अपडेट और KYC भी कराना होगा। जिन बुजुर्गों का प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस हैं, उनके पास प्राइवेट और आयुष्मान भारत स्कीम दोनों इंश्योरेंस में से एक चुनने का विकल्प होगा।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं दिल्ली और बंगाल के 70 साल के ऊपर के बुजुर्गों से क्षमा मांगता हूं कि उनकी सेवा नहीं कर पाऊंगा। आपको कष्ट होगा लेकिन मैं मदद नहीं कर पाऊंगा। इसका कारण यह है कि दिल्ली और बंगाल की राज्य सरकारें इस योजना से नहीं जुड़ रही हैं। माफी मांगता हूं कि देशवासियों की सेवा कर पा रहा हूं लेकिन राजनीतिक स्वार्थ दिल्ली और बंगाल में सेवा नहीं करने दे रहा। मेरे दिल में कितना दर्द होता होगा, मैं शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगा।”

12,850 करोड़ की स्वास्थ्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 29 अक्टूबर को 12,850 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने वर्चुअली मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और बिहार समेत 18 राज्यों में हेल्थ प्रोजेक्ट्स लॉन्च हुए। इसके साथ उन्होंने ऋषिकेश एम्स (AIIMS) से देश की पहली एयर एंबुलेंस संजीवनी की शुरुआत भी की।

इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा समेत कई अन्य मंत्री और अधिकारी मौजूद थे।

4 thought on “आयुष्मान योजना : 70 और इससे अधिक उम्र को बुजुर्गों को अब 5 लाख तक का मुफ्त इलाज”
  1. Dobre promocje i przejrzyste zasady to ogromna zaleta tego serwisu | Świetny poradnik jak odebrać bonus bez depozytu krok po kroku | Wszystkie informacje są aktualne i dobrze przedstawione | Kasyno z szybką wypłatą – tu znajdziesz ranking | Kasyna dostępne na urządzeniach mobilnych – to duży plus | Wszystko zgodne z polskim prawem – legalne opcje | Oferty kasyn z rejestracją w kilka kliknięć | Kasyna i bukmacherzy dopasowani do polskich graczy | Kasyno polecane przez graczy z Polski kasyno online polska.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *