Attention mobile users: ट्राई ने कहा कि सिम कार्ड एक सीमित सरकारी संपत्ति है जिसका सही से इस्तेमाल होना चाहिए। इसके लिए ट्राई की ओर से टेलिकॉम सेक्टर के नए नियमों को ध्यान में रखते हुए मोबाइल नंबर सिस्टम का रिव्यू किया जा रहा है। लेकिन, ट्राई ने साफ कहा कि उसकी ओर से मोबाइल नंबर यानी सिम के लिए चार्ज नहीं लिया जाएगा।
नई दिल्ली। एक से ज्यादा सिम रखने वाले मोबाइल फोन यूजर्स के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (Trai) ने यह साफ कर दिया कि उसका मोबाइल फोन यूजर्स से एक से ज्यादा सिम के लिए चार्ज वसूलने का कोई प्लान नहीं है। गौरतलब है कि शुक्रवार को कई मीडिया रिपोर्ट्स में Trai के हवाले से कहा गया था कि TRAI जल्द ही सिम कार्ड नियमों (sim card rules) में बदलाव कर सकता है। ऐसे में अगर कोई फोन में दो सिम कार्ड बेवजह इस्तेमाल करता है तो उससे अतिरिक्त चार्ज लिया जा सकता है। इसका मतलब है कि अगर आप एक ही सिम (sim) इस्तेमाल करते हैं लेकिन फोन में दो सिम लगे हैं तो आपको अतिरिक्त भुगतान करना पड़ सकता है। यह चार्ज ग्राहकों से मासिक या सालाना आधार पर वसूला जा सकता है।
मीडिया प्लेटफार्म्स पर जब ये मामला तेज हुआ तो Trai ने विज्ञप्ति जारी करके खुद ही सच्चाई बता दी। उसने साफ कर दिया है कि यूजर को एक से ज्यादा सिम कार्ड (sim card) रखने पर चार्ज देना पड़ेगा या नहीं। Trai का कहना है एक से ज्यादा सिम कार्ड रखने पर किसी भी ग्राहक से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। Trai ने कहा कि सिम कार्ड एक सीमित सरकारी संपत्ति है जिसका सही से इस्तेमाल होना चाहिए। इसके लिए ट्राई की ओर से टेलिकॉम सेक्टर के नए नियमों को ध्यान में रखते हुए मोबाइल नंबर सिस्टम का रिव्यू किया जा रहा है। लेकिन, ट्राई ने साफ कहा कि उसकी ओर से मोबाइल नंबर यानी सिम के लिए चार्ज नहीं लिया जाएगा।
ट्राई ने जारी किए थे परामर्श पत्र (TRAI had issued advisory letters)
दरअसल, Trai ने बीते 6 जून को राष्ट्रीय नंबरिंग योजना (national numbering plan) में संशोधन पर परामर्श पत्र जारी किए थे। इसमें टेलीकॉम ऑपरेटर से उनके विचार मांगे गए थे। इसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि Trai मोबाइल ऑपरेटर पर अधिक चार्ज इंपोज कर सकती है जिसका असर उन ग्राहकों पर पड़ेगा जो एक से ज्यादा सिम कार्ड रखते हैं।
नई नंबर सीरीज का प्रस्ताव (New number series proposal)
Trai ने माना कि आज के समय में मोबाइल नंबर की कमी जरूर है। साल 2024 तक भारत में 1.19 अरब से ज्यादा टेलिकॉम कनेक्शन हो चुके हैं। साथ ही लगातार मोबाइल नंबर की मांग बढ़ रही है। यही वजह है कि Trai की ओर से नई नंबरिंग सीरीज का प्रस्ताव दिया गया है जिससे मोबाइल नंबरिंग सिस्टम को दुरुस्त किया जा सके।
219.14 मिलियन सिम कार्ड इनएक्टिव (219.14 million SIM cards inactive)
Trai की ओर से अनयूज्ड सिम को इस्तेमाल में लाने की योजना पर भी काम चल रहा है। उदाहरण के लिए अगर आपने दो या उससे ज्यादा सिम इश्यू कराया है और उस सिम का लंबे वक्त से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो ऐसे सिम को ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी है जिससे उस सिम नंबर को दूसरे को अलॉट किया जा सके। ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक भारत में इनएक्टिव सिम की संख्या काफी ज्यादा है। मौजूदा वक्त में 219.14 मिलियन से ज्यादा मोबाइल नंबर इनएक्टिव मोड में है जो सरकार पर मोबाइन नंबर सिस्टम की कमी का दबाव बढ़ा रहे हैं। यह कुल मोबाइल नंबर का करीब प्रतिशत है।