यह वारंट केआर पुरम के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त – II सदाक्षर गोपाल रेड्डी द्वारा जारी किया गया है। बीते 4 दिसंबर को पुलकेशिनगर पुलिस को यह पत्र लिखा गया था।
बंगलुरु। (Robin Uthappa Arrest Warrant Issued) टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (39 वर्ष) के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। यह वारंट क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त सदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने जारी किया है। रेड्डी की तरफ से जारी किए गए वारंट के बाद पुलकेशिनगर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया गया है। रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) पर प्रोविडेंट फंड घोटाले का है।
रॉबिन उथप्पा सेंचुरीज लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का प्रबंधन कर रहे थे। आरोप है कि उन्होंने अपने कर्मचारियों के वेतन से पीएफ तो काटा लेकिन उस धनराशि को उन्होंने अपने कर्मचारियों के पीएफ खाते में नहीं जमा किया। जांच में यह मामला पकड़े जाने के बाद उन पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। उन पर कुल 23 लाख रूपये के गबन का आरोप लगा है.
यह वारंट बेंगलुरु में केआर पुरम के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त – II और वसूली अधिकारी, सदाक्षर गोपाल रेड्डी द्वारा जारी किया गया है। सदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने बीते 4 दिसंबर को पुलकेशिनगर पुलिस को यह पत्र लिखा था। पुलकेशिनगर पुलिस के सीनियर हाउस अधिकारी (एसएचओ) को जारी नोट में कहा गया है, “चूंकि बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है, इसलिए यह कार्यालय गरीब श्रमिकों के पीएफ खातों का निपटान करने में असमर्थ है। उपरोक्त को देखते हुए, आपसे अनुरोध है कि गिरफ्तारी वारंट को लागू करें।” नोट के अनुसार, उथप्पा अगर राशि जमा कराते हैं तो वारंट रद्द हो जाएगा। फिलहाल पुलिस ने यह वारंट पीएफ कार्यालय को यह कहते हुए वापृस कर दिया कि उथप्पा ने कथित तौर पर अपना निवास स्थान बदल लिया है।
भारत की तरफ से खेल चुके हैं 59 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले
रॉबिन उथप्पा टीम इंडिया का एक चर्चित चेहरा रहे हैं। संन्यास लेने से पहले उन्होंने देश के लिए कुल 59 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले। इस दौरान उनके बल्ले से 54 पारियों में 1183 रन निकले। उनके नाम सात अर्धशतक दर्ज है।