Thu. Feb 6th, 2025
amu

monal website banner

News Haveli, अलीगढ़। (Ban on Bangladeshi students in AMU) इस्कॉन और भारतीय महिलाओं को लेकर सोल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने के आरोपी बांग्लादेश के 3 छात्रों के भविष्य में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में पढ़ने पर रोक लगा दी गई है। इनमें 1 वर्तमान में विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहा है। उसकी डिग्री पूरी होने पर आगे दाखिला नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने बांग्लादेश के दूतावास को भी अवगत कराया है।

एएमयू के छात्र अखिल कौशल ने 10 दिन पहले इस मामले की प्रॉक्टर से शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि 1 बांग्लादेशी छात्र सोशल मीडिया पर इस्कॉन को चरमपंथी संस्था बताने के साथ ही उस पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहा है। इसके अलावा 2 अन्य बांग्लादेशी छात्रों ने भारतीय महिलाओं के बारे में अमर्यादित टिप्पणियां की हैं।  अखिल कौशल ने तीनों छात्रों के निलंबन के साथ यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे 36 बांग्लादेशी छात्रों को वापस भेजने की भी मांग की थी.प्रॉक्टर प्रो. एम वसीम अली ने बताया कि इस मामले में 3 छात्रों पर कार्रवाई की गई है।

एएमयू ने वीएम हॉल में रह रहे बीए अर्थशास्त्र अंतिम वर्ष के छात्र रिफत रहमान को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उसने माफीनामा दिया था। उसे चेतावनी जारी की गई है। बीए करने के बाद उसके आगे के पाठ्क्रयम में दाखिले पर रोक लगा दी गई है।

दूसरा नोटिस ई-मेल के जरिए समीउल इस्लाम को दिया गया था। वह एसएस नॉर्थ में रहता था। एमए करने के बाद वह बांग्लादेश चला गया। भविष्य में उसके एएमयू में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। तीसरा आरोपित छात्र महमूद हसन है। उसने दाखिला लिया था लेकिन कभी पढ़ने नहीं आया। नवंबर में उसका दाखिला रद्द किया गया था। उसके भी भविष्य में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *