News Haveli, वॉशिंगटन। (Plane-helicopter collision) अमेरिका के रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Ronald Reagan National Airport। पर उतरने का प्रयास करते समय एक यात्री विमान अमेरिकी सेना के ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। टक्कर के बाद विमान और हेलिकॉप्टर टूट कर पोटोमैक नदी में गिर गए। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें हेलीकॉप्टर और यात्री विमान में जोरदार टक्कर होती हुई दिख रही है। कुछ ही पल में दोनों आग का गोला बन गए और नदी में जा गिरे। वॉशिंगटन के फायर चीफ ने बताया कि इस दुर्घटना में सभी 67 लोगों की मौत हो गई है। (Plane crash)
यात्री विमान में सवार थे 64 लोग
अधिकारियों का कहना है कि अमेरिकी ईगल फ़्लाइट 5342 विमान रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। विमान के 3 टुकड़े हो गए। विमान में सवार सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई और वे सर्च और रेस्क्यू टीमों को रिकवरी ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। बताया गया है कि कहा जा रहा है कि हादसे के समय विमान में चालक दल समेत 64 लोग थे जबकि सेना के हेलिकॉप्टर में 3 लोग थे।
हवा में ही खत्म हो गईं 18 जिंदगियां
कंसास से वॉशिंगटन आ रहा था विमान
NEW FOOTAGE: Security cam footage from DCA shows the Black Hawk Helicopter colliding with the PSA CRJ700 (American Eagle) over the approach end of Runway 33.
The CRJ700 was carrying 64 people, and a police official at the scene told CBS News there were three debris fields in… pic.twitter.com/kmqimVnFrs
— RedWave Press (@RedWave_Press) January 30, 2025
यह विमान कंसास के विचिता से वॉशिंगटन की ओर आ रहा था। विमान ने रीगन नेशनल एयरपोर्ट से लैंडिंग के लिए संपर्क किया ही था कि इसी दौरान हादसा हो गया। सेना का हेलिकॉप्टर प्रशिक्षण उड़ान पर था।
एफएए ने बताया कि अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 5342 डीसी एयरपोर्ट के पास ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गई। दुर्घटना के बाद दोनों में तेज आग निकलती देखी गई। वॉशिंगटन डीसी फायर सर्विसेज के अनुसार, यह घटना बुधवार शाम को हुई। दुर्घटना के कारण हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गईं।
अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन ने कहा कि पीएसए एयरलाइंस का एक क्षेत्रीय जेट विमान रीगन के पास पहुंचते समय ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। अमेरिकी सेना के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि इस दुर्घटना में उसका एक हेलीकॉप्टर भी शामिल था।
कैनसस के सीनेटर जेरी मॉर्गन ने कहा कि यात्री विमान कैनसस से वॉशिंगटन डीसी एयरपोर्ट पर आ रहा था। वह अधिकारियों के संपर्क में हैं। कृपया सभी के लिए प्रार्थना करने में उनका साथ दें।
कोलंबिया जिले के अग्निशमन और आपातकालीन चिकित्सा सेवा विभाग ने हादसे के बाद बताया था कि स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग की नावें तुरंत घटनास्थल पर भेजी गईं।
अमेरिकन एयरलाइंस ने सोशल मीडिया पर कहा कि उसे ऐसी रिपोर्ट्स की जानकारी है कि विचिटा, कंसास (ICT) से वाशिंगटन रीगन नेशनल एयरपोर्ट (DCA) तक जाने वाली PSA द्वारा संचालित अमेरिकन ईगल फ्लाइट 5342 दुर्घटना का शिकार हुआ है। अमेरिकन एयरलाइंस ने कहा कि कंपनी को जैसे ही अधिक जानकारी मिलेगी, वह उसे उपलब्ध कराएगी।