मुख्य सचिव ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को वायु प्रदूषण को लेकर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के निर्देशों का पालन करने को कहा है।
लखनऊ। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण की वजह से लगातार बिगड़ते हालात के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने दिल्ली के आसपास के राज्य के 8 जिलों में एयर क्वालिटी पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मेरठ, गाजियाबाद, शामली, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, हापुड़, बागपत और गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारियों को प्रदूषण को लेकर आगाह किया।
मुख्य सचिव ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को वायु प्रदूषण को लेकर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के निर्देशों का पालन करने को कहा। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत यदि किसी जिले में एक्यूआई 449 है तो वहां ग्रेप 4 का सख्ती से अनुपालन कराएं और 450 या 451 एक्यूआई होने का इंतजार न किया जाए। संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराना होगा। रोजाना सड़कों की सफाई हो और सॉलिड वेस्ट उठाया जाए। पानी का छिड़काव और फॉग मशीन का इस्तेमाल किया जाए। सभी निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया जाए। गाइडलाइन के मुताबिक एक्शन का असर दिखना भी चाहिए। जिन जिलों में पराली जलने की घटनाएं अधिक हो रही हैं, वहां लोगों को जागरूक किया जाये। इसके बावजूद नहीं मानने पर कार्रवाई हो।
male enhancement trial offer
References:
Anabolic Steroids After 50 (Motionentrance.Edu.Np)