Fri. Mar 14th, 2025
air force's mig-29 crashes in agraair force's mig-29 crashes in agra

सोमवार को ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरने के बाद वायुसेना का मिग-29 विमान शाम करीब 4 बजे कागारौल क्षेत्र में क्रैश हो गया।

monal website banner

आगरा। (Air Force’s MiG-29 crashes in Agra) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद खेतों में जा गिरा। कागारौल क्षेत्र में बघा सोनिगा गांव से तीन किलोमीटर दूर खेतों में गिरते ही इस युद्धक विमान में आग लग गई। विमान के जमीन पर गिरने से पहले ही उसके पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकल गए। बताया गया है कि इन दिनों ग्वालियर में वायुसेना की अभ्यास चल रहा है। विमान ने वहीं से उड़ान भरी थी। विमान क्रैश होने की जानकारी सामने आते ही घटना की जांच के आदेश जारी किए गए हैं।

ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरने के बाद वायुसेना का मिग-29 विमान सोमवार शाम करीब 4 बजे कागारौल क्षेत्र में क्रैश हो गया। विमान क्रैश होने पर दोनों चालक पैराशूट से सुरक्षित उतर गए। उनसे करीब तीन किलोमीटर दूर गांव के बाहर खेतों में विमान गिरा जिसमें धमाके के साथ आग लग गई। कागारौल के गांव बघा सोनगा के लोगों ने वायुसेना का विमान खेतों में गिरता हुआ दिखा। कुछ ही देर में आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग वहां पहुंच गए। तब तक विमान से लपटें उठने लगी थीं।

ग्रामीणों ने दो पायलट को पैराशूट की मदद से उतरते हुए भी देखा। उनका कहना है कि दोनों पायलट दुर्घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर सुरक्षित उतर गए। वायुसेना की टीम मौके पर पहुंच  गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *