फजलुद्दीन नामक अकाउंट के जरिए ट्रेन को उड़ाने की धमकी दी गई। सुरक्षाकर्मियों को ट्रेन की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
मुंबई। (Threat to bomb Mumbai-Howrah mail train) एय़र इंडिया के न्यूयार्क जा रहे विमान के बाद मुंबई-हावड़ा मेल ट्रेन को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली। कुछ ही घंटों के अंदर एक जैसी दो धमकियां मिलने से भारत का आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इस शहर में हड़कंप जैसी स्थिति रही। मुंबई-हावड़ा मेल को बम से उड़ने की धमकी मिलते ही पूरी ट्रेन में तलाशी अभियान चलाया गया।
ट्रेन को बम से उड़ाने की यह धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी गई थी जिसमें कहा गया था कि टाइमर के जरिए बम को ब्लास्ट कर दिया जाएगा। एक्स पोस्ट में महाराष्ट्र पुलिस के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया गया था। धमकी मिलते ही जांच एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं है और ट्रेन में तलाशी अभियान शुरू हो गया।
धमकी देते हुए लिखा गया था, “क्या रे हिंदुस्तानी रेलवे आज सुबह खून के आंसू रोओगे, आज फ्लाइट में भी बम रखवाया है और 12809 ट्रेन में भी रखवाया है, नासिक आने से पहले बड़ा धमाका होगा।”
धमकी भरे पोस्ट के बाद मुंबई हावड़ा-मेल को सोमवार को तड़के सुबह चार बजे जलगांव में रोका गया और तलाशी ली गई। करीब दो घंटे तक जांच के बाद सुरक्षाकर्मियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जांच में पाया गया है कि फजलुद्दीन नामक अकाउंट के जरिए ट्रेन को उड़ाने की धमकी दी गई।
इससे पहले मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद हवाई विमान को दिल्ली की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की गहनता से जांच की। एयर इंडिया के इस विमान ने देर रात 2 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी। विमान न्यूयॉर्क जा रहा था। फ्लाइट को टेकऑफ हुए थोड़ा ही वक्त बीता था कि उसे बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद उसे दिल्ली डायवर्ट कराया गया।