Fri. May 9th, 2025
shahrukh khan

रायपुर से पकड़े गए संदिग्ध का नाम फैजान खान है। उसका कहना है कि उसका मोबाइल फोम 2 नवंबर को खो गया था जिसकी रिपोर्ट उसने दर्ज कराई थी।

monal website banner

नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है। शाहरुख को यह धमकी बीते सप्ताह दी गई थी।

दरअसल, बीते 5 नवंबर रो मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन पर एक फोन कॉल आयी थी जिसमें बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। साथ ही 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। इस फोन कॉल के तुरंत बाद मुंबई पुलिस एक्शन मोड में आ गई और आरोपी का पता करने में जुट गई। छानबीन में पता चला कि यह कॉल छत्तीसगढ़ की राजदधानी रायपुर से फैजान खान नाम के शख्स की तरफ से आया है। फैजान को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने पूछताछ में बताया है कि उसका मोबाइल फोन 2 नवंबर 2024 को खो गया था जिसकी शिकायत उसने नजदीकी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। उसे नहीं मालूम कि किसने इस तरह की धमकी दी है।

हालांकि, इस मामले में कितनी सच्चाई है, इसके बारे में फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। मुंबई पुलिस ने धारा 308 (4) और 341 (3) (4) के तहत फैजान के खिलाफ मुकदमा लिख दिया है। फैजान एक पेशेवर वकील बताया जा रहा है।

सलमान खान को भी मिल चुकी हैं धमकियां

कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली। धमकी देने वाले शख्स ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में नोएडा से 20 वर्षीय मोहम्मद तैय्यब अली को गिरफ्तार किया गया था।

43 thought on “शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने का आरोपी छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *