आभा कार्ड (Abha Card) का पूरा नाम है- आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (Ayushman Bharat Health Account)। यह कार्ड आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत लॉन्च किया गया है जो एक तरह का हेल्थ कार्ड है। यह डिजिटल कार्ड होता है। इसके जरिए आप अपने स्वास्थ्य की पूरी जानकारी एक जगह से हासिल कर सकते हैं और अपने मेडिकल रिकॉर्ड्स को भी एक जगह पर ही व्यवस्थित करके रख सकते हैं।
Abha Card : नयी दिल्ली। हम सभी का स्वास्थ्य कभी न कभी खराब होता ही है। ऐसी स्थिति में सबसे परेशानी वाला काम होता है अस्पतालों की लंबी-लंबी लाइनों में लगकर घंटों इंतजार करना। अस्पताल के पर्चों और बीमारियों से संबंधित जांच रिपोर्ट का संभाल कर रखना भी एक मुश्किल भरा काम है। देशवासियों को इन सभी परेशानियों से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार ने आभा कार्ड (Abha Card) लॉंच किय़ा है। सभी लोगों को इसे अवश्य बनवा लेना चाहिए। इसे बनवाने के बाद आपको अस्पताल से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा। (Abha Card is very useful, it will help in getting treatment and keeping prescriptions and test reports safe)
आभा कार्ड (Abha Card) का पूरा नाम है- आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (Ayushman Bharat Health Account)। यह कार्ड आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत लॉन्च किया गया है जो एक तरह का हेल्थ कार्ड है। यह डिजिटल कार्ड होता है। इसके जरिए आप अपने स्वास्थ्य की पूरी जानकारी एक जगह से हासिल कर सकते हैं और अपने मेडिकल रिकॉर्ड्स को भी एक जगह पर ही व्यवस्थित करके रख सकते हैं। साथ ही इसके द्वारा अस्पतालों और डॉक्टरों की भी जानकारी मिल जाती है। यानी आप कब बीमार हुए, इसके इलाज के लिए किस-किस डॉक्टर को दिखाया, बीमारी से संबंधिक कौन-कौन से टेस्ट हुए और डॉक्टरों ने आपको कौन-कौन सी दवाइयां खाने की सलाह दी है आदि जानकारियां। इस कार्ड को बनवाने के बाद आपको अपने इलाज से संबंधित किसी डॉक्यूमेंट को संभालकर रखने की जरूरत नहीं है।
आभा कार्ड (Abha Card) की मदद से आप 5-10 साल बाद भी यह जान सकेंगे कि आप अपनी बीमारी से संबंधित कौन-कौन सी दवाइयां खा चुके हैं। इतना ही नहीं, अगर आप अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं तो वह आपके इस कार्ड की मदद से आपके सभी रिकॉर्ड्स देखकर उसी हिसाब से दवाइयां चलाएगा।
आभा कार्ड (Abha Card) में 14 डिजिट के नंबर होते हैं और यह आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि पहचान पत्रों की तरह ही काम करता है। इस कार्ड के नंबर द्वारा आप आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाली सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
आभा कार्ड के लाभ (Abha Card Benefits)
-एक बार जब आपना आभा कार्ड (Abha Card) बनवा लिया तो डॉक्टर के पास जाने पर आपको अपनी बीमारी से जुड़े पुराने डॉक्यूमेंट्स को लेकर नहीं जाना पड़ेगगा। इस कार्ड से ही डॉक्टर को आपकी सभी मेडिकल जानकारी मिल जाएगी।
-इसे बनवाने के बाद आप अपने पुराने मेडिकल रिकॉर्ड को 5-10 साल के बाद भी देख सकेंगे यानी आप आसानी से जान सकेंगे कि आपने कब कौन सा टेस्ट करवाया है और कौन-कौन सी दवाइयां खाई हैं।
-इस कार्ड की मदद से आप अपने मेडिकल रिकॉर्ड को पीएचआर ऐप के जरिए एक्सेस कर सकते हैं।
– आभा कार्ड (Abha Card) में ब्लड आदि सभी तरह के टेस्ट, निदान, दवाओं आदि के रिकॉर्ड्स को एक साथ आसानी से रख सकते हैं।
– आभा कार्ड (Abha Card) की मदद से आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी प्राकृतिक चिकित्सा आदि में भी मदद मिलती है।
– आभा कार्ड (Abha Card) में आप अपनी हेल्थ बीमा पॉलिसी को जोड़ सकते हैं और आसानी से अपनी पॉलिसी के डिटेल्स तक पहुंच सकते हैं। साथ ही इससे आपको कैशलेस अस्पताल में भर्ती होने का लाभ भी मिलता है।
– आभा कार्ड (Abha Card) को बनवाने के बाद पूरे भारत में किसी भी स्थान से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
-इसमें अपलोड किए गए सभी मेडिकल रिकॉर्ड डिजिटल रूप से सुरक्षित रहते हैं। ये रिकॉर्ड्स आपके सहमति के बिना कोई भी व्यक्ति नहीं देख सकता।
ऐसे बनाएं आभा कार्ड (This is how ABHA card is made)
आभा कार्ड (Abha Card) को विभिन्न तरीकों से बनवा सकते हैं, जैसे कि वेबसाइट, मोबाइल ऐप या चुनिंदा स्वास्थ्य सुविधाओं के जरिए। इसको वेबसाइट के जरिए बनवाने का तरीका इस प्रकार है :-
-इस कार्ड को बनने के लिए आपको सबसे पहले आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की ऑफिशियल वेबसाइट https://ndhm.gov.in/ पर जाना होगा.
-वेबसाइट के होम पेज पर आपको Create ABHA Number का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
-क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको इसे बनाने के लिए 2 ऑप्शन आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाई देंगे। आप इनमें से कोई भी ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं। ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना होगा।
-नयेपेज पर आप अपने आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस के नंबर को टाइप करें और नीचे की तरफ दिखाई दे रहे Agree के आगे टिक मार्क करें और कैप्चा कोड को भरें।
-ये सभी चीजें करने के बाद आपको Next पर क्लिक करना होगा।
-इसके बाद आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी सबमिट करने के बाद पूछी गयी सभी जानकारियों को एप्लीकेशन फॉर्म में सही-सही सावधानीपूर्वक भरें।
-इसके बाद दिखाई दे रहे My Account पर जाएं और वहां पर अपनी फोटो को अपलोड करके सबमिट कर दें।
-ऊपर बताई गई सभी चीजों को करने के बाद आपका आभा कार्ड (Abha Card) बन जाएगा जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।
visit site https://nucleusearn.cc/
mk 677 vs cjc 1295 ipamorelin
References:
sermorelin & ipamorelin blend 10mg dosage
After I initially left a comment I appear to have clicked the -Notify me when new comments are
added- checkbox and now every time a comment is added I get four emails with
the exact same comment. Perhaps there is a means you can remove
me from that service? Many thanks!
testosterone steroid injections for sale
References:
mathhomeworkanswers.org