News Havel, नई दिल्ली। (Kejriwal’s vehicle was attacked with stones) आम आदमी पार्टी (AAP) ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गाड़ी पर हमला होने का दावा किया है। पार्टी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसका वीडियो पोस्ट किया है। इसमें कुछ लोग काले झंडे दिखाते हुए अरविंद केजरीवाल की गाड़ी के बेहद करीब पहुंच गए और पत्थरबाजी करने लग गए। घटना के समय केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे। हालांकि दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल पर हमले की बात से इन्कार किया है।
अपने संयोजक पर हमले की जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा, “भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते समय केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला किया। उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वह प्रचार ना कर सकें। केजरीवाल इस कायराना हमले से डरने वाले नहीं हैं। दिल्ली की जनता इसका करारा जवाब देगी।”
हार के डर से बौखलाई BJP, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला‼️
BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें।
बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराना… pic.twitter.com/QcanvqX8fB
— AAP (@AamAadmiParty) January 18, 2025
आपको याद होगा कि 30 नवंबर 2024 को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में अरविंद केजरीवाल पर एक व्यक्ति ने पानी फेंका था। केजरीवाल के समर्थकों ने मौके पर ही उसकी पिटाई कर दी थी।
भाजपा का आरोप- केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं पर गाड़ी चढ़ाई
भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर पलटवार करते हुए तीखा हमला किया है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की काले रंग की कार उनके कार्यकर्ताओं को कुचलते हुए निकल गई जिससे एक कार्यकर्ता की टांग टूट गई। वर्मा ने कहा कि वह घायल कार्यकर्ता को देखने लेडी हार्डिंग अस्पताल जा रहे हैं। हार सामने देखकर केजरीवाल लोगों की जान की कीमत भूल गए।
कोई हमला नहीं हुआ दिल्ली : पुलिस
दिल्ली पुलिस ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर कोई हमला नहीं हुआ। पुलिस के अनुसार, लाल बहादुर सदन में केजरीवाल की एक पब्लिक मीटिंग के दौरान भाजपा के कुछ कार्यकर्ता सवाल पूछने पहुंचे थे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच नारेबाजी हुई जिसके बाद पुलिस ने स्थिति संभालते हुए दोनों तरफ के लोगों को हटा दिया।
I loved as much as youll receive carried out right here The sketch is tasteful your authored material stylish nonetheless you command get bought an nervousness over that you wish be delivering the following unwell unquestionably come more formerly again since exactly the same nearly a lot often inside case you shield this hike HABANERO88
hiI like your writing so much share we be in contact more approximately your article on AOL I need a specialist in this area to resolve my problem Maybe that is you Looking ahead to see you HABANERO88