Sun. Feb 23rd, 2025
mallikarjun kharge and rahul gandhi

हमारे सांसदों को रोका गया। हमारे ऊपर हमला किया गया। इन लोगों ने मुझे धक्का दिया, मैं नीचे गिर गया : मल्लिकार्जुन खड़गे

monal website banner

नई दिल्ली। संसद परिसर में गुरुवार को हुई धक्कामुक्की में दो भाजपा सांसदों के घायल होने व इसको लेकर गर्मायी सियासत के बीच कांग्रेस ने शाम को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्षा रहा। पार्टी की ओर से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सत्तापक्ष पर कई आरोप लगाए।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम शांति से विरोध प्रदर्शन करने आए थे लेकिन उन्हें (भाजपा) क्या सूझा मालूम नहीं। उन्होंने मसल पावर दिखाया और हमारे ऊपर हमला किया। उन्होंने कहा, “आज हम बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा से मार्च करते हुए मकर द्वार की ओर आ रहे थे। ये लोग हमें रोकने के लिए मकर द्वार को घेर लिया। हमारे सांसदों को रोका गया। हमारे ऊपर हमला किया गया। इन लोगों ने मुझे धक्का दिया, मैं नीचे गिर गया। इसके बाद भी ये लोग हम पर ही आरोप लगा रहे हैं कि हमने धक्का दिया। लेकिन हम इनसे डरने वाले नहीं हैं। हम इस मामले पर अपना अभियान तेज चलाएंगे। हम देशव्यापी आंदोलन करेंगे।”

दरअसल, ओडिशा से भाजपा सांसद प्रताप सिंह सारंगी ने सुबह आरोप लगाया था कि राहुल ने उनके साथ धक्का-मुक्की की जिससे उनके सिर में चोट आई। पार्टी के एक अन्य सांसद (उत्तर प्रदेश) मुकेश राजपूत ने भी राहुल गांधी पर यही आरोप लगाए थे। हालांकि, जब राहुल गांधी से इस पर सवाल हुआ तो उन्होंने उल्टा भाजपा सांसदों पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “भाजपा सांसदों ने मुझे संसद में जाने से रोका, धमकाया और धक्का-मुक्की की।”

राहुल गांधी ने आगे कहा, “संसद सत्र से कुछ दिन पहले अडानी को लेकर अमेरिका की रिपोर्ट आई। भाजपा ने पूरी कोशिश की अडाणी को बचाने की। बार-बार भाजपा ने मुद्दे से भटकाने की कोशिश की। भाजपा-आरएसएस की सोच हमेशा से आंबेडकर के खिलाफ है। भाजपा के मंत्री ने सबके सामने अपनी सोच भी दिखा दी। हमने कहा कि उन्हें अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए।”

राहुल ने कहा कि आज संसद भवन में जो कुछ हुआ वह भी मुख्य मुद्दे से हटाने के लिए था। मुख्य मुद्दा मोदी के दोस्त अडाणी पर लगे आरोपों से ध्यान हटाना है। भाजपा अडाणी मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं चाहती, इसलिए बार-बार ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

गौरतलब है कि संसद के मकर द्वार के पास गुरुवार सुबह इंडिया ब्लॉक आंबेडकर मामले पर अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था। इसी दौरान भाजपा और विपक्षी सांसद आमने-सामने आ गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना के बाद ही धक्का-मुक्की शुरू हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *