Thu. Feb 6th, 2025
buildings damaged by drone attack in kazan.

रूस की राजधानी मॉस्को से 720 किलोमीटर दूर स्थित कजान में 6 इमारतों को निशाना बनाया गया। कुछ दिनों पहले ब्रिक्‍स शिखर सम्मेवन कजान में ही हुआ था।

monal website banner

मास्‍को। शांति की उम्मीदों के विपरीत रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध और बढ़ता जा रहा है। यूक्रेन की सेना ने रूस के कजान शहर में विस्‍फोटकों से भरे 8 ड्रोन से भीषण हमला बोला है। रूस की राजधानी मॉस्को से 720 किलोमीटर दूर स्थित कजान में 6 इमारतों को निशाना बनाया गया। शुरुआती खबरों के अनुसार हमले में 1 महिला समेत 4 लोग घायल हुए हैं लेकिन इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है।

स्‍थानीय सरकार का कहना है कि सभी उद्योगों के कामगारों को सुरक्षित निकाल कर अस्‍थायी शिविरों में रखा गया है। कजान वही शहर है जहां पिछले दिनों ब्रिक्‍स देशों की शिखर बैठक हुई थी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया के कई बड़े नेता पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट केमुताबिक ड्रोन हमले से टटारस्‍तान प्रांत की राजधानी कजान में 3 इमारतों को नुकसान पहुंचा है। इस हमले के बाद वहां से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचाया गया। स्‍थानीय प्राधिकरण ने लोगों को खाना और कपड़े दिए हैं।  सोशल मीडिया पर हमले के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें कई ड्रोन इमारतों से टकराते नजर आ रहे हैं। इन हमलों के बाद कजान समेत रूस के दो एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया है।

रूस ने कीव पर किया था मिसाइल हमला

इससे पहले रूस ने शुक्रवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया था जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 9 अन्य घायल हो गए थे। रूस ने कहा था कि यूक्रेन के हमले के जवाब में यह कार्रवाई की गई है। यूक्रेन की राजधानी कीव में सूर्योदय से ठीक पहले कम से कम 3धमाकों की आवाज सुनाई दी। मिसाइल हमले से तीन जिलों में नुकसान हुआ और आग लग गई। शहर प्रशासन ने कहा कि इस हमले में 630 आवासीय इमारतों, 16 चिकित्सा केंद्रों और 30 स्कूलों को नुकसान पहुंचा। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह हमला दो दिन पहले रोस्तोव सीमा क्षेत्र पर यूक्रेनी मिसाइल हमले के जवाब में किया गया। रूस के अनुसार, यूक्रेन ने हमले में अमेरिका में निर्मित 6 आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम मिसाइलों और ब्रिटेन से मिलीं चार स्टॉर्म शैडो एयर-लॉन्च’ मिसाइलों का इस्तेमाल किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *