News Haveli, गोंडा। साइबर अपराधियों ने उत्तर प्रदेश के गोंडा में तैनात रेशम विभाग के उप निदेशक (Deputy Director Silk Department) रामानंद मल्ल को 17 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) रखकर 78.80 लाख रुपये ठग लिये। अपने गाढ़ी कमाई के साथ ही उधार लिये गए रुपये लुटा चुके उप निदेशक ने सोमवार को पुलिस से मामले की शिकायत की। साइबर सेल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामानंद मल्ल (Ramanand Mall) ने तहरीर में कहा है कि बीती 15 जनवरी को सायंकाल 6 बजे के लगभग उनके मोबाइल फोन पर कॉल आयी। कॉल करने वाले ने अपना नाम अरविंद कुमार बताते हुए कहा कि उनके आधार नंबर से 29 दिसंबर 2024 को दिल्ली से एयर टेल का सिम लिया गया है। इस सिम के माध्यम से कई अवैधानिक काम जैसे रुपये मांगना, वीडियो बनाना, एमएमएस आदि हुए हैं।
ठग ने कथित आईपीएस से बात कराई
फोन करने वाले ने बताया कि द्वारिकापुरी पुलिस स्टेशन नई दिल्ली के हेडक्वार्टर से आपको कनेक्ट किया जा रहा है। पुलिस हेडक्वार्टर द्वारिकापुर के कथित आईपीएस अधिकारी से बातचीत कराई गई जिनके द्वारा बताया गया कि अशोक गुप्ता का नई दिल्ली में एचडीएफसी बैंक में खाता खोला गया था। इस खाते में 68 करोड़ का मनी लॉन्डिंग, ड्रग स्मगलिंग और पैसे का लेनदेन हुआ है। नई दिल्ली आकर जमानत कराने की बात कही गई।
78 लाख 80 हजार रुपये ठगे
इसके बाद संपत्ति, नौकरी और रुपयों के लेनदेन के फ्लो की जांच के लिए अलग-अलग दिनों (15 जनवरी की शाम से 2 फरवरी तक) में 78 लाख 80 हजार रुपये वसूले गए। रामानंद मल्ल को बैंक से ऋण, मित्रों से उधार और जमीन बेचकर धनराशि जमा करनी पड़ी। इसके बाद भी 2 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की गई।
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।