एक वाइल्ड लाइफ संरक्षक को घाटकोपर में कुछ स्थानों पर कई मृत पक्षी पाए जाने की फोन पर जानकारी मिली थी। इसके बाद अधिकारियों की टीम वहां पहुंची तो इलाका पक्षियों के शवों से अटा पड़ा था और चारों ओर पंख, पंजे और चोंच के टूटे हुए टुकड़े बिखरे पड़े थे।
मुंबई। घाटकोपर इलाके में कई जगहों पर 40 राजहंस (flamingo) मृत पाए गए हैं। संयुक्त अरब अमीरात की दुबई आधारित एयरलाइंस एमिरेट्स के विमान की चपेट में आने से इन सभी राजहंसों की मौत हुई। बीएमसी ने यह जानकारी दी है। उसने बताया कि मृत पक्षियों के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद विमान सुरक्षित लैंड कर गया गया।
एक वाइल्ड लाइफ संरक्षक को घाटकोपर में कुछ स्थानों पर कई मृत पक्षी पाए जाने की फोन पर जानकारी मिली थी। इसके बाद अधिकारियों की टीम वहां पहुंची तो इलाका पक्षियों के शवों से अटा पड़ा था और चारों ओर पंख, पंजे और चोंच के टूटे हुए टुकड़े बिखरे पड़े थे। अधिकारियों ने कहा कि राजहंसों (flamingo) की मौत का वास्तविक कारण जानने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।