Fri. Apr 4th, 2025
israeli fighter planes bombed hezbollah positions.israeli fighter planes bombed hezbollah positions.

लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इन हमलों में कम से कम 100 लोगों की जान गई है जबकि 400 से ज्यादा घायल हुए हैं।

बेरूत। 7 अक्टूबर 2023 को हमास व अन्य फिलिस्तीनी गुटों के हमलों के बाद दुश्मन को नेस्तोनाबूद करने की कसम खाने वाले इजराइल का गुस्सा अब भी शांत नहीं हुआ है। गाजा यानी गजा को तबाह कर देने के बाद अब उसकी निगाहें लेबनान पर हैं जहां हिजबुल्लाह के ठिकाने उसके निशाने पर हैं। पांच दिन से वह लेबनान की राजधानी बेरूत व आसपास के क्षेत्रों में लगातार हमले कर रहा है। इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने सोमवार को लेबनान में एक बार फिर बड़ा हवाई हमला किया। IDF ने दावा किया कि उसने दो बड़े हमलों के दौरान हिजबुल्लाह के 300 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया है। लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इन हमलों में कम से कम 100 लोगों की जान गई है जबकि 400 से ज्यादा घायल हुए हैं।

monal website banner

IDF के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि इजरायली सेना ने लेबनान में उन इमारतों के आसपास रहने वाले लोगों को घर खाली करने की चेतावनी के बाद ये हमले किए हैं जिनमें हिजबुल्लाह ने हथियार और रॉकेट छिपा रखे थे। पिछले गुरुवार से हिजबुल्लाह पर कार्रवाई की बात कहते हुए इजरायल ने विशेष रूप से दक्षिणी लेबनान में हमले किए हैं। इनमें लेबनान की बेका घाटी में हिजबुल्लाह के खिलाफ किया गया बड़ा हमला भी शामिल है। इजरायली सेना ने कहा कि वह दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह से संबंधित ठिकानों पर हमले कर रहे हैं और आगे भी ऐसे हमले किए जाएंगे।

अल अरबिया की रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने इजरायल के हमलों की निंदा की और उन्हें एक योजना का हिस्सा बताया है जिसका उद्देश्य लेबनानी गांवों और कस्बों को नष्ट करना है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से इजरायल की आक्रामकता को रोकने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इजरायल के हमले बेगुनाहों को मार रहे हैं और ये एक अपराध है।

इजरायली मीडिया ने बताया कि हमलों से पहले IDF ने दक्षिणी लेबनानी नागरिकों को हिजबुल्लाह के ठिकानों से दूर रहने के लिए कहा था। सोमवार को लेबनान की राजधानी बेरूत और देश के अन्य क्षेत्रों में नागरिकों को टेक्स्ट संदेश और रिकॉर्ड किए गए संदेश मिले जिनमें उनसे तुरंत अपने आवास खाली करने के लिए कहा गया।

पेजर ब्लास्ट के बाद बढ़ी तनातनी

इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच बीते साल अक्टूबर के बाद से ही तनातनी है। इजरायली सेना के गाजा पर हमले के बाद से हिजबुल्लाह और इजरायल में भी सीमापर गोलीबारी होती रही है। यह तनाव बीते सप्ताह तब बढ़ा जब लेबनान में हजारों पेजर्स, वॉकी-टॉकी और उसके बाद सोलन प्लांटेस में धमाके हुए। हिजबुल्लाह ने इसके लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया और जवाबी हमले के तौर पर रॉकेट दागे। इसके बाद से इजरायल लेबनान में लगातार हवाई हमले कर रहा है जिनमें जान-माल का भारी नुकसान हुआ है।

167 thought on “इजरायल के हवाई हमलों में हिजबुल्लाह के 300 ठिकाने बर्बाद, 100 लोगों की मौत”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *