News Havel, वाशिंगटन डीसी। (California Fire 2025) अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में मंगलवार को लगी आग पर आज 5 दिन बाद यानी शनिवार तक भी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। इसमें अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी बहुत से लोग लापता हैं। पेरिस हिल्टन, टॉम हैंक्स, स्टीवन स्पिलबर्ग जैसे हॉलीवुड सेलेब्रिटीज के घर जलकर राख हो चुके हैं। उप राष्ट्रपति कमला हैरिस का घर खाली करा लिया गया है। कुल मिलाकर 40,000 एकड़ से ज्यादा के इलाकों में फैल चुकी यह आग हजारों घरों को तबाह कर चुकी है। माना जा रहा है यह अमेरिकी इतिहास की दूसरी सबसे भीषण आग है। (America fires)
आग के संकट के बीच कैलिफोर्निया के सांता मोनिका शहर में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है जिसके बाद प्रशासन ने कर्फ्यू घोषित कर दिया। इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि लॉस एंजिल्स में लगी आग से अब तक करीब 4.30 लाख करोड़ रुपये (50 अरब डॉलर) के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। यहां पर आग को कुछ हद तक काबू तो किया गया है लेकिन विशेषज्ञों को डर है कि सप्ताहांत में फिर से तेज हवाएं चल सकती हैं।
लॉस एंजिलल्स काउंटी में गुरुवार को लगभग 1 करोड़ लोगों को गलत फायर एक्जिट अलर्ट (आग वाले इलाकों से बाहर निकलने का मैसेज) भेज दिया गया। यह सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। इसे लेकर आपदा प्रबंधन के अधिकारियों को कहना है कि सेलफोन टावरों में आग की वजह से यह समस्या हो रही है।
“सांता एना विंड्स” की वजह से फैली आग!
कैलिफोर्निया जिस जगह पर है, वहां जून और जुलाई में वाइल्डफायर्स का मौसम होता ह जो अक्टूबर तक चल सकता है। लेकिन, इस बार यह आग बेमौसम लगी है क्योंकि जनवरी में इस इलाके में सबसे ठंडा मौसम होता है।
दरअसल, यह आग दक्षिणी कैलिफोर्निया के इलाके में फैली हैं जहां कई महीनों से सूखे जैसी स्थिति है। बहुत ज्यादा बरसात भी नहीं हुई है। करीब 60% कैलिफोर्निया सूखे जैसी स्थिति से जूझ रहा है। माना जा रहा है कि ऐसी शुष्क स्थितियों में गर्म और शुष्क हवा “सांता एना विंड्स” के चलते आग फैली। तेज हवा के साथ यह अंदरुनी इलाकों तक फैल गई।
50 वर्षों में 78 से ज्यादा बार लगी आग
कैलिफोर्निया में कई सालों से सूखे के हालात हैं। इलाके में नमी की कमी है। इसके अलावा यह राज्य अमेरिका के दूसरे इलाकों की तुलना में काफी गर्म है। यही वजह है कि यहां पर गर्मी के मौसम में अक्सर जंगलों में आग लग जाती है। यह सिलसिला बारिश का मौसम आने तक जारी रहता है। हालांकि, बीते कुछ सालों से हर मौसम में आग लगने की घटनाएं बढ़ी हैं।
पिछले 50 सालों में कैलिफोर्निया के जंगलों में 78 से ज्यादा बार आग लग चुकी है। कैलिफोर्निया में जंगलों के पास रिहायशी इलाके बढ़े हैं। ऐसे में आग लगने पर नुकसान ज्यादा होता है।
1933 में लॉस एंजिलिस के ग्रिफिथ पार्क में लगी आग कैलिफोर्निया की सबसे बड़ी आग थी। इसने करीब 83 हजार एकड़ के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया था। करीब 3 लाख लोगों को अपना घर छोड़कर दूसरे शहरों जाना पड़ा था।