Tue. Mar 25th, 2025
up policeup police

पुलिस पार्टी ने बाद में अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर लुटेरे के पिता और चाचा को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि लुटेरा फरार हो गया।

मेरठ। आम आदमी की सुरक्षा और कानून का राज कायम रखने के लिए बनाई गई पुलिस फोर्स यहां स्वयं अपना बचाव नहीं कर पायी। देहलीगेट पुलिस ने ब्रह्मपुरी क्षेत्र में स्टार कालोनी खुशहाल नगर में दबिश देकर लूट के मामले में आरोपित को उसके घर के बाहर से दबोच लिया। इसी बीच आरोपित के स्वजन और पड़ोसियों ने पुलिस पर हमला कर उसको छुड़ा लिया। पुलिस पार्टी ने बाद में अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर लुटेरे के पिता और चाचा को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि लुटेरा फरार हो गया।

गुरुवार की शाम देहलीगेट थाने के एसआइ अखिलेश कुमार व आदेश कुमार, हेड कांस्टेबल सुभाष और कांस्टेबल अब्दुल एक लुटेरे को पकड़ने के लिए स्टार कालोनी पहुंचे। इस पुलिस दल ने इससे पहले छह बजे ब्रह्मपुरी थाने में आमद दर्ज कराई थी लेकिन वहां की पुलिस को साथ नहीं लिया। देहलीगेट पुलिस ने आरोपित इरफान पुत्र इकबाल के घर दबिश डाली। इरफान घर के बाहर आरा मशीन के पास खड़ा था। पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया और थाने लाने लगे। इसी दौरान इरफान के स्वजन और पड़ोसियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया और धक्का-मुक्की कर इरफान को छुड़ा लिया गया। इसके बाद पुलिकर्मियों ने ब्रह्मपुरी पुलिस को जानकारी दी जिस पर मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *