Tue. Mar 25th, 2025
god statues taken out from the well of the temple in sambhal.

सुबह 10. 24 बजे के खुदाई के दौरान संगमरमर की एक मूर्ति मिली। इसके बाद 10.28 बजे दूसरी मूर्ति मिली। करीब 11:30 बजे मिट्टी-मलबे में तीसरी मूर्ति दिखाई दी।

monal website banner

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल के खग्गू सराय मोहल्ले में अतिक्रमण से मुक्त कराए गए प्राचीन मंदिर के कुएं से भी खुदाई के दौरान 3 देव मूर्तियां मिली हैं। अतिक्रमण कर पाट दिए गए कुएं से मिट्टी-मलबा हटाने के लिए खुदाई के दौरान मूर्तियां मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। यह खबर आग की तरह फैली और तमाम लोग भी खग्गू सराय में जुट गए।

दरअसल, शनिवार को शनिवार को जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया और  पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में दीपा सराय क्षेत्र में जबरदस्त बिजली चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान अधिकारी दीपा सराय से सटे मुहल्ला खग्गू सराय पहुंचे। वहां एक प्राचीन मंदिर को बंद और जर्जर हालत में देख सभी दंग रह गए। जानकारी करने पर पता चला कि इस क्षेत्र में कुछ हिंदू परिवार रहते थे जो करीब 46 साल पहले 1978 में हुए भीषण सांप्रदायिक दंगे के बाद पलायन कर गए। पुलिस प्रशासन ने मंदिर का दरवाजा तोड़ा तो गर्भगृह में हनुमान और शिव परिवार की प्रतिमाएं मिलीं। नजदीक ही एक बने एक चबूतरे के नीचे कुआं होने की जानकारी हुई तो उसकी खुदाई शुरू कराई गई।

सोमवार की की सुबह 10. 24 बजे के करीब कुएं में खुदाई के दौरान संगमरमर की एक मूर्ति मिली। इसके बाद 10.28 बजे दूसरी मूर्ति मिली। करीब 11:30 बजे मिट्टी-मलबे में तीसरी मूर्ति दिखाई दी। सभी मूर्तियों को बाहर निकाला गया।

एएसपी श्रीशचंद्र ने तीनों मूर्तियों को अपने कब्जे में ले लिया। मूर्तियां मिलने की खबर फैली तो लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। लोगों की उत्सुकता इतनी बढ़ गई कि उन्होंने हर−हर महादेव और जय श्री राम के जयकारा लगाने शुरू कर दिए।

एसएसपी ने ने बताया कि प्रथम दृष्टया संगमरमर की जो मूर्ति है वह कार्तिकेय की लग रही है। यह मूर्ति खंडित है। दूसरी मूर्ति भगवान गणेश और तीसरी माता पार्वती की प्रतीत हो रही है। ये मूर्तियां कितनी पुरानी हैं और इनका क्या महत्व है, यह जानने के लिए इन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा।

मंदिर मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने मंदिर इलाके में सर्तकता बढ़ा दी है। शनिवार से ही मंदिर और क्षेत्र में जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात हैं। पुलिस प्रशासन ने मंदिर के गर्भ गृह और आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगवा दिए हैं जिससे वहां की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *