गौरतलब है कि गुरुवार को जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी का मामला दर्ज करते हुए 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में अतिक्रमण हटाने के लिए चलाया जा रहा अभियान शुक्रवार को सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास तक पहुंच गया। नगर पालिका की टीम ने दीपा सराय स्थित सांसद के नए आवास पर बुलडोजर चलाकर उसके बाहर बनीं अवैध सीढ़ियों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान पुलिस मौके पर मौजूद रही, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो सके। गौरतलब है कि गुरुवार को जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी का मामला दर्ज करते हुए 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।
नगर पालिका की टीम सुबह ही अभियान पर निकल पड़ी और क्षेत्र में जगह-जगह मकानों के आगे बने अवैध स्लैब और सीढ़ियों को तोड़ा गया। कार्रवाई के दौरान कई स्थानों पर स्थानीय लोग इस कार्रवाई से नाराज दिखे लेकिन पुलिस की मौजूदगी होने के चलते किसी ने विरोध नहीं किया। प्रशासन ने बताया कि यह निर्माण बिना नक्शा पास कराए किया गया था। कार्रवाई के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही और ड्रोन से निगरानी की गई।
पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ मणिभूषण तिवारी ने कहा कि यह अभियान सभी अवैध निर्माणों के खिलाफ है और इसमें किसी प्रकार की पक्षपात की गुंजाइश नहीं है। नगर पालिका के अनुसार यह अभियान जारी रहेगा, ताकि शहर को अतिक्रमण से मुक्त किया जा सके।