Tue. Mar 25th, 2025
Israel's biggest airstrike on Lebanon.Israel's biggest airstrike on Lebanon.
  • हिजबुल्लाह के 1000 रॉकेट बैरल तबाह; हथियार डिपो भी बर्बाद हुआ
  • हजारों पेजर, वॉकी-टॉकी और सोलर सिस्टम में धमाकों से भी हुई थी तबाही

बेरूत। लगातार तीन दिन पेजर, वॉकी-टॉकी और सोलर एनर्जी सिस्टम में धमाकों के बाद इजराइल ने गुरुवार की रात लेबनान पर अब तक की सबसे बड़ी एयर स्ट्राइक की। दक्षिणी लेबनान में हुए 70 से ज्यादा हवाई हमलों से इस युद्धग्रस्त देश में एक बार फिर भारी बर्बादी हुई है। इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा कि लेबनान में हिजबुल्लाह के 100 से ज्यादा रॉकेट लॉन्चर्स पर हमला कर उन्हें बर्बाद कर दिया गया। उसके 1000 रॉकेट बैरल तबाह हो गए। हिजबुल्लाह इन हथियारों से इजराइल पर हमले की तैयारी में था। इजराइल डिफेंस फोर्स ने हिजबुल्लाह की कई इमारतों और एक हथियार डिपो को भी तबाह करने का दावा किया है।

इससे पहले लेबनान में 17-18 और 19 सितंबर को पेजर, वॉकी-टॉकी औ घरेलू सेलर सिस्टम में धमाके हुए थे। इनमें 37 लोगों की मौत हो गई थी और करीब ढाई हजार लोग घायल हुए थे। लेबनान और हिजबुल्लाह ने इन हमलों के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है।

monal website banner

दक्षिण लेबनान पर हवाई हमलों को बाद IDF ने उत्तरी इजराइल में रह रहे नागरिकों के लिए गाइडलाइन भी जारी की है। आम लोगों को बम शेल्टरों के करीब रहने के लिए कहा गया है। इजराइली नागरिकों को बिना जरूरत सार्वजनिक जगहों पर इकट्ठा न होने की सलाह भी दी गई है। उन्हें हर कस्बे, इलाके और समुदायों की सही तरह से सुरक्षा करने के लिए कहा गया है।

 सीरियल धमाके जंग का ऐलानः हिजबुल्लाह चीफ

लेबनान पर हवाई हमलों की शुरुआत तब हुई जब हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट के बाद अपना पहला भाषण दे रहे थे। उनके भाषण के बाद भी देर रात तक इजराइली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले किए। अपने भाषण में नसरल्लाह ने धमाके में मारे गए लोगों के प्रति दुख जताया था। हिजबुल्लाह चीफ ने कहा था कि इजराइल ने इन हमलों के साथ सारी हदें पार कर दी हैं। यह जनसंहार लेबनान के लोगों के खिलाफ इजराइल की जंग की शुरुआत है। नसरल्लाह ने इजराइल को धमकी देते हुए कहा कि पिछले दो दिनों में जो हमले हुए उसके लिए उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी। अगर इजराइली सैनिक दक्षिणी लेबनान में घुसते हैं तो ये हिजबुल्लाह के लिए बदला लेने का ऐतिहासिक मौका होगा।

नसरल्लाह जब यह भाषण दे रहे थे तब भी इजराइल के तीन  फाइटर जेट बेरूत के आसमान में उड़कर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे थे। पिछले कुछ दिनों में इजराइल के अधिकारियों ने लगातार इस बात के संकेत दिए हैं कि उनका ध्यान अब गाजा पट्टी पर हमास से हटकर लेबनान में हिजबुल्लाह की तरफ शिफ्ट हो रहा है।इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने भी कहा था कि वे अब युद्ध के नए चरण में पहुंच गए हैं।

हिजबुल्लाह ने भी किए हवाई हमले

लेबनान में धमाकों के बीच हिजबुल्लाह ने भी गुरुवार को उत्तरी इजराइल पर 17 हवाई हमले किए थे। हिजबुल्लाह ने बताया था कि इन हमलों में उसने इजराइल के मिलिट्री बेस और बैरक को निशाना बनाया था। इन हमलों में इजराइल के 2 सैनिक मारे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *