Tue. Mar 25th, 2025
breaking news

नासिक सेंटर के आर्टिलरी स्कूल में गुरुवार को फायरिंग की प्रैक्टिस चल रही थी। इस दौरान तोप में गोला लोड करते वक्त विस्फोट हो गया।

नई दिल्ली। (2 Agniveer sacrifices in Nashik) महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित आर्टिलरी सेंटर में फायरिंग अभ्यास के दौरान फील्ड गन से निकले गोले के फटने से दो अग्निवीर बलिदान हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना गुरुवार दोपहर नासिक रोड इलाके में आर्टिलरी सेंटर में हुई। बलिदानी अग्निवीरों के नाम गोहिल विश्वराज सिंह (20) और सैफत शिट (21) हैं। इस मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी शुरू कर दी गई है।

monal website banner

नासिक सेंटर के आर्टिलरी स्कूल में गुरुवार को फायरिंग की प्रैक्टिस चल रही थी। इस दौरान तोप में गोला लोड करते वक्त विस्फोट हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया विस्फोट में अग्निवीर गोहिल विश्वराज सिंह (20) और सैफत शिट (21) चपेट में आ गए। यह हादसा उस वक्त पर हुआ जब अग्निवीरों की एक टीम भारतीय फील्ड गन से फायरिंग कर रही थी। तभी एक गोला फट गया। गंभीर रूप से घायल दोनों अग्निवीरों को देवलाली के एमएच अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि हवलदार अजीत कुमार की शिकायत के आधार पर देवलाली कैंप पुलिस में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *